पूरी दुनिया की पसंदीदा रम 'ओल्ड मॉन्क', जिसने दुनिया भर में बजाया डंका, बेचने वाला खुद था चाय का शौकीन

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 11:28 AM

india s best old monk rum started when the seller was a tea lover

दुनियाभर में रम के शौकीनों की कोई कमी नहीं है और ऐसे ही एक लोकप्रिय रम ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हम बात कर रहे हैं 'ओल्ड मॉन्क' की जिसका हिंदी में अर्थ है 'बूढ़ा साधु'। यह वो रम है जिसने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी...

नेशनल डेस्क। दुनियाभर में रम के शौकीनों की कोई कमी नहीं है और ऐसे ही एक लोकप्रिय रम ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। हम बात कर रहे हैं 'ओल्ड मॉन्क' की जिसका हिंदी में अर्थ है 'बूढ़ा साधु'। यह वो रम है जिसने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे बनाने वाले शख्स को शराब से कोई लगाव नहीं था बल्कि वह चाय का बहुत शौकीन था? आइए जानते हैं इसकी दिलचस्प कहानी।

किसने बनाया ओल्ड मॉन्क?

भारत में जब भी रम का नाम आता है तो 'ओल्ड मॉन्क' सबसे ऊपर होता है। 1954 में लॉन्च हुई यह रम अपने अनोखे स्वाद के लिए आज भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। मोहन मीकिन लिमिटेड ओल्ड मॉन्क की निर्माता कंपनी है और इस रम के निर्माता का नाम कर्नल वेद रतन मोहन है। हालांकि रम वेद रतन मोहन ने बनाया था लेकिन इसका ब्रांड कपिल मोहन ने स्थापित किया। कपिल मोहन के पिता नरेंद्र नाथ मोहन भी शराब कारोबारी थे। दिलचस्प बात यह है कि एक अंग्रेज अधिकारी जनरल डायर के पिता ने 1885 में हिमाचल के चमौली में एक शराब कंपनी खोली थी और आजादी के बाद कपिल मोहन के पिता नरेंद्र नाथ मोहन ने इसका अधिग्रहण कर लिया था।

यह भी पढ़ें: क्लास वन ऑफिसर की शर्मनाक हरकत, जासूसी कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया पत्नी के नहाते का Video, और फिर...

'ओल्ड मॉन्क' नाम कैसे पड़ा?

कहा जाता है कि कर्नल वेद रतन मोहन यूरोप के बेनेडिक्टिन संतों की जीवनशैली और उनकी शराब बनाने की कला से बेहद प्रभावित थे। इन्हीं संतों के सम्मान में उन्होंने इस रम का नाम 'ओल्ड मॉन्क' रखा। लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस रम को दुनिया भर में मशहूर करने वाले मोहन मीकिन के चेयरमैन कपिल मोहन जो वेद रतन के भाई थे खुद शराब को हाथ नहीं लगाते थे। कपिल मोहन दरअसल एक चाय प्रेमी थे।

विदेशों में भी ज़बरदस्त डिमांड

आज ओल्ड मॉन्क दुनिया के 50 देशों में बिकती है जिसमें रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूएई जैसे देश शामिल हैं। लोग इसे इसके बेजोड़ स्वाद और कम हैंगओवर के लिए पसंद करते हैं। एक दौर में ओल्ड मॉन्क की हर साल करीब 80 लाख बोतलें बिकती थीं हालांकि आज इसकी बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है।

स्वाद के साथ बोतल भी खास 

ओल्ड मॉन्क की बोतल भी अपने आप में बेहद खास है। लोग इसकी गोल-मटोल डिज़ाइन वाली बोतल को भी संभाल कर रखते हैं और अक्सर सजावट में इस्तेमाल करते हैं। बोतल पर बनी एक खुशमिजाज़ शख्सियत का चेहरा कंपनी के सह-संस्थापक एच.जी. मीकिन का है जो इसे और भी अनोखा बनाती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!