Edited By Pardeep,Updated: 26 Jan, 2026 11:22 PM

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से झांसी की जिला जेल में तैनात एक उप जेलर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नेशनल डेस्कः गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के दौरान दिल का दौरा पड़ने से झांसी की जिला जेल में तैनात एक उप जेलर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जेल अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुरेंद्र कुमार (56) को रविवार रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र कुमार का हाल ही में गाजियाबाद से तबादला हुआ था।
सुरेंद्र कुमार के बेटे योगेश के अनुसार, उनके पिता रविवार देर रात जेल से घर लौटे और झांसी में अगले दिन होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अपनी वर्दी तैयार कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। योगेश ने बताया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने कहा कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। परिवार अंतिम संस्कार के लिए शव को मुरादाबाद जिले में स्थित अपने पैतृक गांव ले गया।