Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Sep, 2023 01:12 PM

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कुछ खामियों को लेकर एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को दी गई मंजूरी पर गुरुवार को एक महीने के लिए रोक लगा दी।
नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कुछ खामियों को लेकर एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को दी गई मंजूरी पर गुरुवार को एक महीने के लिए रोक लगा दी। DGCA की टीम ने 25 और 26 जुलाई को आंतरिक लेखा परीक्षा, दुर्घटना निवारण कार्य और आवश्यक तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता के संबंध में एयर इंडिया की समीक्षा की थी।
DGCA ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षा में एयर इंडिया के दुर्घटना रोकथाम कार्य, अनुमोदित उड़ान सुरक्षा नियमों और प्रासंगिक नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी कर्मचारियों की उपलब्धता में खामियां पाई गईं। विज्ञप्ति में कहा गया है, “खामियों को लेकर एयर इंडिया के उड़ान सुरक्षा प्रमुख को दी गई मंजूरी पर एक महीने के लिए रोक लगा दी गई है।