सनातन धर्म पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: यात्रा के अंतिम दिन में कहा- 'पूरे देश में जगह-जगह...'

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 03:10 PM

dhirendra shastri s big statement on sanatan dharma on the last day of the tour

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक निकाली अपनी सनातन यात्रा के अंतिम दिन बड़ा बयान दिया। शनिवार को उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा अब विराम पर है, लेकिन इसके साथ ही एक निरंतर वैचारिक यात्रा की शुरुआत हो...

नेशनल डेस्क: बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक निकाली अपनी सनातन यात्रा के अंतिम दिन बड़ा बयान दिया। शनिवार को उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा अब विराम पर है, लेकिन इसके साथ ही एक निरंतर वैचारिक यात्रा की शुरुआत हो रही है, जिसमें सभी पदयात्री पांच सूत्रों के आधार पर सामाजिक समरसता के लिए काम करेंगे।
 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आने वाले समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न मंडलों द्वारा सनातन हिंदू राष्ट्र के संकल्प और सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए यात्राएं निकाली जाएंगी। इसकी औपचारिक घोषणा भी आज की जाएगी।
 

उन्होंने आगे कहा कि पदयात्रा के इस विश्राम के अवसर पर सभी ब्रजवासियों के साथ यह संकल्प लिया जा रहा है कि ब्रज क्षेत्र को मांस और मदिरा मुक्त बनाया जाएगा। शास्त्री ने कहा कि यह अभियान लगातार चलेगा और हर ब्रजवासी इसका हिस्सा बनेगा, ताकि पूरा क्षेत्र पवित्र और संयमित वातावरण वाला प्रदेश बन सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!