Snake Village : भारत का ऐसा गांव जहां घर-घर में बच्चे खिलौनों की जगह खेलते हैं खतरनाक सांपों से, कभी किचन में तो कभी बेडरूम में...

Edited By Updated: 04 Dec, 2025 10:09 AM

a unique village in maharashtra where children play with snakes

यह कहानी है महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले में स्थित एक ऐसे अनोखे गांव शेतपाल (Shetpal) की जहां ज़हरीले सांप (Poisonous Snakes) खास तौर पर कोबरा (Cobra) घर के सदस्यों या पालतू जानवरों की तरह रहते हैं। इस गांव के लोगों के लिए सांप डर नहीं बल्कि आस्था,...

नेशनल डेस्क। यह कहानी है महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले में स्थित एक ऐसे अनोखे गांव शेतपाल (Shetpal) की जहां ज़हरीले सांप (Poisonous Snakes) खास तौर पर कोबरा (Cobra) घर के सदस्यों या पालतू जानवरों की तरह रहते हैं। इस गांव के लोगों के लिए सांप डर नहीं बल्कि आस्था, संस्कृति और सह-अस्तित्व (Co-existence) का प्रतीक हैं।

PunjabKesari

हर घर में सांपों के लिए खास जगह

शेतपाल की जीवनशैली इतनी अनूठी है कि यह पूरे देश को चौंकाती है। गांव वाले अपने घरों में सांपों के आराम करने के लिए एक खास जगह बनाते हैं। सांप यहां उतने ही आराम से घूमते हैं जितने किसी सामान्य घर में पालतू जानवर। यदि कोई सांप किचन या बेडरूम में घुस जाता है तो कोई भी ग्रामीण घबराता नहीं है।

PunjabKesari

बच्चे और कोबरा एक साथ खेलते हैं

शेतपाल की सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह है कि यहां के बच्चे और सांप एक साथ खेलते हैं। यहां का हर बच्चा छोटी उम्र से ही कोबरा को प्यार से संभालना और उनकी इज्जत करना सीख जाता है। बच्चे खेलते समय सांप को पकड़ लेते हैं और उनके साथ साथियों जैसा ही बर्ताव करते हैं। यह ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दिया जाता है कि सांप के पास सुरक्षित तरीके से कैसे जाया जाए।

PunjabKesari

कम होती हैं सांप काटने की घटनाएं 

जहरीले सांपों की चौबीसों घंटे मौजूदगी के बावजूद इस गांव में सांप के काटने की घटनाएं (Snakebite Incidents) काफी कम होती हैं। गांव वालों का मानना है कि वे सांप की इज्जत करते हैं इसलिए सांप उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाते। इस गांव में सांप का गहरा धार्मिक महत्व है। यहां भगवान शिव (Lord Shiva) की गहरी भक्ति है जिसके कारण कोबरा की पूजा काफी श्रद्धा से की जाती है। यह अनोखा लाइफस्टाइल पूरे भारत में टूरिस्टों, रिसर्चरों और नाग विशेषज्ञों (Snake Experts) को अपनी तरफ खींचता है। यह गांव रोमांच और विरासत का एक अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!