Edited By Rohini Oberoi,Updated: 29 Aug, 2025 01:30 PM

आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है लेकिन इसके बारे में कई तरह की अफवाहें भी फैली हुई हैं। लोग मानते हैं कि एयरप्लेन मोड में फोन जल्दी चार्ज होता है या खराब बैटरी को फ्रीजर में रखने से वो ठीक हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मिथक...
नेशनल डेस्क। आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है लेकिन इसके बारे में कई तरह की अफवाहें भी फैली हुई हैं। लोग मानते हैं कि एयरप्लेन मोड में फोन जल्दी चार्ज होता है या खराब बैटरी को फ्रीजर में रखने से वो ठीक हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मिथक और उनके पीछे की सच्चाई।
एयरप्लेन मोड में फोन जल्दी चार्ज होता है क्या?
यह बात पूरी तरह से सच नहीं है। जब आप फोन को एयरप्लेन मोड में रखते हैं तो वह नेटवर्क सिग्नल सर्च करना बंद कर देता है लेकिन इसका बैटरी चार्जिंग स्पीड पर कोई खास असर नहीं पड़ता। फोन को तेजी से और सुरक्षित चार्ज करने के लिए सही चार्जर और केबल का इस्तेमाल करना ही सबसे जरूरी है। हां अगर आप फोन को पूरी तरह से बंद कर देते हैं तो वह थोड़ा जल्दी चार्ज हो सकता है क्योंकि बैकग्राउंड के सभी प्रोसेस रुक जाते हैं।

क्या बैकग्राउंड ऐप्स बंद करने से बैटरी बचती है?
यह धारणा बिल्कुल गलत है। असल में बार-बार बैकग्राउंड ऐप्स को बंद करके उन्हें दोबारा खोलने से ज्यादा बैटरी खर्च होती है। जब आप किसी ऐप को बंद कर दोबारा खोलते हैं तो वह फोन की RAM में फिर से लोड होती है जिससे बैटरी पर अधिक दबाव पड़ता है। इसलिए ऐप्स को बैकग्राउंड में खुला रहने देना ही बेहतर है।

क्या भीगे फोन को चावल में रखने से ठीक हो जाता है?
यह एक बहुत ही पुरानी और बेकार की सलाह है। चावल एक अच्छा ड्राइंग एजेंट नहीं है और यह केवल फोन की ऊपरी नमी को सोखता है। सबसे बड़ी बात चावल के छोटे-छोटे कण फोन के चार्जिंग पोर्ट या अन्य हिस्सों में फंस सकते हैं जिससे फोन को और भी नुकसान हो सकता है। अगर आपका फोन भीग जाए तो सबसे पहले उसे बंद करके किसी विशेषज्ञ को दिखाएं।
यह भी पढ़ें: Drinking Queens: MP नहीं, इस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश!

खराब बैटरी को क्या फ्रीजर में रखने से ठीक हो जाती है?
यह एक पूरी तरह से झूठी अफवाह है। आजकल के स्मार्टफोन में लिथियम-आयन बैटरी होती है जो बहुत ठंडे या बहुत गर्म तापमान के लिए नहीं बनी होती। फ्रीजर में रखने से बैटरी की केमिकल रिएक्शन धीमी हो जाती है जिससे उसकी लाइफ कम होती है और यह हमेशा के लिए खराब भी हो सकती है।