Edited By Yaspal,Updated: 15 Aug, 2024 07:08 PM
![double decker train going from ahmedabad to mumbai split into two parts](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_19_06_360351968mumbai-ll.jpg)
गुजरात के सूरत के पास गुरुवार की सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए।
सूरतः गुजरात के सूरत के पास गुरुवार की सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए। पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की ओर से बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई जब ट्रेन (संख्या 12932) सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोठानगाम यार्ड में पहुंची। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अलग हुए डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया।
रेलवे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप ट्रेनों को लूप लाइन के माध्यम से चलाया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। बाद में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और पूर्वाह्न 11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात बहाल हो गया।
कैसे हुआ ये हादसा
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब ट्रेन का कपलर टूट गया। इस वजह से ट्रेन के कोच नंबर 07 और 08 चलती ट्रेन से अलग हो गए। हालांकि, ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
यात्रियों में मचा हड़कंप
गोठानगाम स्टेशन के पास हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, ट्रेन के चालक दल और रेलवे स्टाफ ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और स्थिति को नियंत्रित किया. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू की। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा ट्रेन के कपलर में तकनीकी खामी के कारण हुआ।
12 अगस्त को दो हिस्सों में बंटी नंदा देवी एक्सप्रेस
इससे पहले देहरादून से कोटा आते समय नंदादेवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भरतपुर व सेवर स्टेशन के बीच अचानक दो हिस्सों में बंट गई। घटना से रेल यात्रियों को तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई। यह घटना तब हुई जब देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन में तेज झटका लगा और यात्रियों को कुछ असामान्य होने का एहसास हुआ। ट्रेन के रुकने पर यात्री डिब्बों से उतरे तो देखा कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट चुकी थी। ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे आगे निकल गए थे, जबकि बाकी डिब्बे पीछे रह गए थे। फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि तकनीकि खराबी के कारण यह घटना घटित हुई है।