बरेली: डॉ. तनु जैन ने छावनी अस्पताल का किया निरीक्षण, आयुष चिकित्सा सेवाओं के विस्तार पर विशेष जोर

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 01:12 PM

dr tanu jain bareilly cantonment board hospital ayush services

छावनी परिषद की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. तनु जैन द्वारा आज प्रातः बरेली छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुष सेवाओं को सशक्त बनाने और अस्पताल की समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बरेली: छावनी परिषद की मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. तनु जैन द्वारा आज प्रातः बरेली छावनी परिषद अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आयुष सेवाओं को सशक्त बनाने और अस्पताल की समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

🔸 आयुष स्वास्थ्य सेतु यूनिट की स्थापना:
अस्पताल की एक पूरी मंजिल पर आयुष आधारित समग्र चिकित्सा सेवाएं स्थापित की जाएंगी, जिसमें आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी शामिल होंगे।

🔸 होम्योपैथी यूनिट का शीघ्र संचालन:
अस्पताल में पूर्ण रूप से क्रियाशील होम्योपैथी कक्ष की स्थापना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

🔸 भवन मरम्मत कार्य:
अस्पताल भवन में दीवारों व छतों में मौजूद सीलन को तत्काल ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।

🔸 स्वच्छता व सौंदर्यीकरण:
अस्पताल परिसर में व्यापक सफाई अभियान, कीटनाशक छिड़काव, प्रतीक्षा कक्षों का सौंदर्यीकरण व भित्ति सज्जा हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

🔸 हरित चिकित्सा की दिशा में पहल:
चिकित्सा परिसर में औषधीय पौधों का रोपण, हरियाली का विस्तार और मरीजों के लिए आयुष से जुड़ी जागरूकता सामग्री लगाने की योजना बनाई गई।

निरीक्षण के दौरान डॉ. तनु जैन ने कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव समग्र चिकित्सा पद्धतियों और स्वच्छ वातावरण से ही रखी जा सकती है। पारंपरिक चिकित्सा के साथ आधुनिक सुविधाओं का समन्वय आज की आवश्यकता है।” यह दौरा स्वास्थ्य सेवाओं को जनहितकारी, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!