Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Jul, 2025 04:36 PM

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के ब्राहिमपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज़ रफ़्तार डंपर और एमएसए एजुकेशन सेंटर की स्कूल वैन के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें चौदह लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के ब्राहिमपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज़ रफ़्तार डंपर और एमएसए एजुकेशन सेंटर की स्कूल वैन के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें चौदह लोग घायल हो गए। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गलत साइड पर खड़ी थी स्कूल वैन, CCTV फुटेज आया सामने
बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल वैन सड़क के गलत साइड पर खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में इस भयावह टक्कर की तस्वीरें कैद हो गई हैं, जो करीब तीन मिनट तक चली। वीडियो में टक्कर के बाद गाड़ी से तेज़ी से धुआँ उठता देखा गया।
राहगीरों और कांवड़ियों ने बचाई बच्चों की जान
हादसे के तुरंत बाद, वहां से गुज़र रहे राहगीर और कांवड़िए बचाव के लिए मौके पर दौड़े। उन्होंने तेज़ी से काम करते हुए वैन में फंसे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।