रेल मंडल के विशेष टिकट चैकिंग अभियान के दौरान अब तक 2.66 करोड़ जुर्माना वसूला

Edited By Updated: 15 May, 2025 05:03 PM

during the special ticket checking campaign of the railway division

फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को बताया कि फिरोजपुर मंडल ने मुख्यालय विशेष टिकट चैकिंग अभियान के निर्देशानुसार एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया है जो 21 मई 2025 तक चलेगा।

फिरोजपुर: फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को बताया कि फिरोजपुर मंडल ने मुख्यालय विशेष टिकट चैकिंग अभियान के निर्देशानुसार एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू किया है जो 21 मई 2025 तक चलेगा। 22 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान को मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी की अगुवाई में चलाया जा रहा है। अब तक 39 हजार से ज्यादा यात्रियों से लगभग 2.66 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व एकत्रित किया गया है। गंगा सतलुज एक्सप्रेस, फिरोजपुर-पटना समर स्पेशल, मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, अमृतसर हावड़ा मेल, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में टिकट जांच किये जा रहे है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने यात्रियों से वैध टिकटों के साथ यात्रा करने, ट्रेनों में चढ़ने-उतरने के लिए उचित कतार बनाए रखने,  क्यूआर-सक्षम सुविधाओं के साथ डिजिटल भुगतान के विकल्पों का उपयोग करने, ज्वलनशील वस्तुओं को ले जाने से बचने, प्लेटफार्म बदलने के लिए फूट ओवर ब्रिज (एफओबी) का प्रयोग करने और यात्रा करते समय वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह टिकट चेकिंग अभियान मंडल के सभी लाइनों पर जारी रहेगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!