Edited By Mehak,Updated: 06 Oct, 2025 01:29 PM

जम्मू-कश्मीर के डोडा में रविवार देर रात 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर भागे। जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इस बीच, भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के कारण 6 और 7 अक्टूबर को स्कूल बंद रखे गए हैं। हाल ही में...
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के डोडा में रविवार (5 अक्टूबर) की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर भागे। यह घटना तब हुई जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इस भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि डोडा में यह झटके देर रात करीब 2 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए। गनीमत रही कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, जिसके कारण किसी बड़े जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) के जरिए यह जानकारी साझा की है, और आगे की विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
एक तरफ धरती हिली, दूसरी ओर आसमान से मुसीबत
एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप के झटकों से कांप उठी, वहीं दूसरी ओर खराब मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों यानी सोमवार (6 अक्टूबर) और मंगलवार (7 अक्टूबर) को भारी बारिश और खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। इस आशंका को देखते हुए, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।
मौसम में यह बदलाव रविवार (5 अक्टूबर) से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आया है। इस मौसमी सिस्टम के चलते जम्मू और कश्मीर के मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश होने और ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
जम्मू-कश्मीर के अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी हाल ही में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
महाराष्ट्र के सतारा: डोडा में आए भूकंप से कुछ ही देर पहले रविवार, 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के सतारा में भी धरती हिली थी। यहां दोपहर 1 बजकर 26 मिनट के करीब 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र भी जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था और राहत की बात है कि यहां भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मध्य प्रदेश के सिंगरौली: इससे पहले, 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटके शनिवार दोपहर 1 बजकर 33 मिनट के आसपास महसूस किए गए थे, और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।