बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग ने 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में मांगा जवाब

Edited By Updated: 03 Aug, 2025 06:05 PM

election commission sought answer from tejashwi yadav regarding 2 voter id cards

बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है।

नेशनल डेस्कः बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर 2 वोटर आई कार्ड के संबंध में जवाब मांगा है।

क्या है पूरा मामला?

चुनाव आयोग के मुताबिक, तेजस्वी यादव द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान दिखाए गए ईपिक नंबर RAB2916120 की जांच की जाएगी। आयोग ने उनसे इस कार्ड की मूल प्रति भी मांगी है, ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके। चुनाव आयोग ने तेजस्वी से कहा है कि वह संबंधित ईपिक कार्ड का विवरण, जिसमें कार्ड की मूल प्रति भी शामिल हो, उपलब्ध कराएं। आयोग का कहना है कि इसके आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा

तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं था। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने ईपिक नंबर RAB2916120 को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सर्च किया, तो उन्हें "नो रिकॉर्ड फाउंड" का मैसेज मिला था। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए थे।

चुनाव आयोग का पक्ष

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के इस दावे को खारिज कर दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में मतदान केंद्र संख्या 204, क्रमांक 416 पर दर्ज है। उनका वैध ईपिक नंबर RAB0456228 है, और यह नंबर 2015 तथा 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान भी इस्तेमाल किया गया था। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए ईपिक नंबर RAB2916120 का पिछले 10 वर्षों के रिकॉर्ड में कोई अस्तित्व नहीं है। वहीं, RAB0456228 नंबर को आयोग ने अपने आधिकारिक रिकॉर्ड में सही और मान्य पाया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!