कैंसर को जड़ से खत्म करने वाली वैक्सीन तैयार: ट्रायल में 100% मरीज हुए ठीक, जानिए कब मिलेगी आम लोगों को

Edited By Updated: 08 Sep, 2025 07:55 AM

enteromics new cancer vaccine russian fmba vaccine colorectal cancer

कैंसर जैसे जानलेवा रोग के खिलाफ लड़ाई में रूस को एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता मिली है। रूसी वैज्ञानिकों ने एक अत्याधुनिक mRNA आधारित वैक्सीन 'एंटरोमिक्स' विकसित की है, जो शुरुआती ट्रायल में 100 प्रतिशत यानि पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित साबित हुई है। इस...

नेशनल डेस्क: कैंसर जैसे जानलेवा रोग के खिलाफ लड़ाई में रूस को एक बड़ी वैज्ञानिक सफलता मिली है। रूसी वैज्ञानिकों ने एक अत्याधुनिक mRNA आधारित वैक्सीन 'एंटरोमिक्स' विकसित की है, जो शुरुआती ट्रायल में 100 प्रतिशत यानि पूरी तरह प्रभावी और सुरक्षित साबित हुई है। इस वैक्सीन को अब रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय से अंतिम मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह वैक्सीन Enteromix नाम से जानी जाती है और इसे एफएमबीए (FMBA) की ओर से तैयार की गई है। एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम 2025 में इस वैक्सीन (mRNA cancer vaccine) की घोषणा की। 

क्या है एंटरोमिक्स वैक्सीन?
'एंटरोमिक्स' एक निजीकृत (Personalized) कैंसर वैक्सीन है, यानी इसे हर मरीज के कैंसर प्रकार और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के अनुरूप तैयार किया जाता है। यह mRNA तकनीक पर आधारित है – यह वही तकनीक है जिसका सफल उपयोग पहले कोविड-19 वैक्सीन्स में हो चुका है। यह तकनीक शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रशिक्षित करती है कि वह कैंसर कोशिकाओं को पहचानकर उन्हें नष्ट कर सके।

कैसे काम करती है यह वैक्सीन?
वैज्ञानिकों का दावा है कि यह वैक्सीन: शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना चार विशेष वायरस की मदद से कैंसर कोशिकाओं पर हमला करती है। बड़े ट्यूमर को छोटा करने में सक्षम है। प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर कैंसर से लड़ने की ताकत देती है। और सबसे अहम – इससे जुड़े ट्रायल में किसी गंभीर साइड इफेक्ट की जानकारी नहीं मिली है।

ट्रायल और सफलता की कहानी
इस वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल रूस के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में किया गया, जिसमें 48 मरीजों ने भाग लिया। यह वैक्सीन रूसी विज्ञान अकादमी (RAS) के एंगेलहार्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और राष्ट्रीय चिकित्सा अनुसंधान रेडियोलॉजिकल केंद्र के संयुक्त प्रयासों से विकसित की गई है।
ट्रायल के नतीजे बेहद उत्साहजनक रहे:
-मरीजों ने वैक्सीन को अच्छी तरह सहन किया।
-अधिकतर मामलों में ट्यूमर के आकार में कमी आई।
-कुछ मामलों में कैंसर पूरी तरह खत्म हो गया।

वैक्सीन की अनुमानित लागत
जानकारियों के मुताबिक, इस वैक्सीन की अनुमानित लागत लगभग 3 लाख रूबल (करीब $2800 अमेरिकी डॉलर) हो सकती है। हालांकि, रूस की सरकार की योजना है कि देश के नागरिकों को यह वैक्सीन सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के तहत मुफ्त दी जाए, ताकि आर्थिक स्थिति इस इलाज में बाधा न बने। पूरी दुनिया में आशा की किरण बनी वैक्सीन

'एंटरोमिक्स' की सफलता ने पूरी दुनिया में कैंसर इलाज को लेकर नई उम्मीदें जगा दी हैं। अगर इसे जल्द ही मंजूरी मिलती है, तो यह उन लाखों मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो सकती है, जो कीमोथेरेपी और सर्जरी जैसे कठोर उपचारों से गुजर रहे हैं। इस वैक्सीन की आधिकारिक घोषणा सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (SPIEF) 2025 में की गई थी, जो जून में रूस में आयोजित हुआ था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!