Exit Polls: त्रिपुरा में भाजपा को फिर मिल सकता है पूर्ण बहुमत, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का ये है हाल

Edited By Yaspal,Updated: 27 Feb, 2023 07:20 PM

exit polls bjp may again get absolute majority in tripura

Exit Polls: BJP may again get absolute majority in Tripura, this is the condition of Congress-Left alliance

नेशनल डेस्कः त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव सोमवार यानी 27 फरवरी को समाप्त हो गए। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ, जबकि त्रिपुरा में 16 फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ था। पूर्वोत्तर के इन राज्यों को लेकर अब सबकी नजरें चुनाव के नतीजों पर टिक गई हैं। चुनाव के नतीजे 2 मार्च का सामने आएंगे। लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए। एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर सकती है।

इंडिया टूडे माय एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, त्रिपुरा में भाजपा को पूर्ण मिलता दिखाई दे रहा है। भाजपा को 45 प्रतिशत से अधिक वोट मिल सकते हैं, जबकि कांग्रेस-सीपीआईएम गठबंधन को 32 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं, टिपरा मोथा को 20 प्रतिश वोट ही मिल सकते हैं। सीटों के लिहाज से बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस-लेफ्ट को 6-11 से सीटें और टिपरा मोथा पार्टी को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बता दें कि त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव संपन्न हुआ था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!