शादी के बंधन में बंधे फेमस सिंगर दर्शन रावल, अपनी बेस्ट फ्रेंड को बनाया दुल्हन

Edited By Updated: 18 Jan, 2025 10:45 PM

famous singer darshan raval tied the knot

भारतीय संगीत इंडस्ट्री के मशहूर गायक और संगीतकार दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है और इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया।

नेशनल डेस्कः भारतीय संगीत इंडस्ट्री के मशहूर गायक और संगीतकार दर्शन रावल ने हाल ही में अपनी शादी की खबर से फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है और इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया। दर्शन ने अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और इन तस्वीरों के साथ प्यारा सा कैप्शन लिखा, "माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर"। 
PunjabKesari
दर्शन रावल और धरल सुरेलिया का वेडिंग लुक 
शादी के इस खास मौके पर दर्शन और धरल दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे थे। धरल सुरेलिया ने लाल रंग का भव्य लहंगा पहना था, जिसमें बारीक कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपनी शादी के लुक को दुल्हन के गहनों, हल्के मेकअप और सजे हुए बालों के साथ पूरा किया था। धरल ने दो दुपट्टे पहने थे, जिनमें से एक दुपट्टा उनके सिर पर रखा गया था, जबकि दूसरा उनके कंधे पर था।
PunjabKesari
दूसरी ओर, दर्शन रावल ने आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी पहनी थी, जो बेहद आकर्षक लग रही थी। शेरवानी को उन्होंने मैचिंग पैंट और दोशाला के साथ पेयर किया था, जिससे उनका लुक और भी शाही नजर आ रहा था। 
PunjabKesari
दर्शन रावल की पत्नी धरल सुरेलिया के बारे में 
धरल सुरेलिया पेशे से एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री बैबसन कॉलेज से प्राप्त की और एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री भी हासिल की है। धरल बटर कॉन्सेप्ट्स नामक डिजाइन फर्म की संस्थापक हैं, जो एक प्रसिद्ध डिजाइन कंपनी है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अपने क्षेत्र में एक प्रमुख नाम हैं और इस फर्म के जरिए उन्होंने कई सफल डिजाइन प्रोजेक्ट्स किए हैं। 

दर्शन रावल के बारे में 
दर्शन रावल भारतीय संगीत इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय और प्रिय गायकों में से एक हैं। अपनी खनकती और सुरों से भरी आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले दर्शन ने कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है। उनके गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर रहते हैं। उनके फेमस गानों में "प्रेम रतन धन पायो" से "जब तुम चाहो", "तेरा सुरूर" से "मैं वो चांद", "सनम तेरी कसम" से "खीच मेरी फोटो", "लवयात्री" से "चोगाड़ा", और "दिल जुलाहा" शामिल हैं। दर्शन के गाने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पसंद किए जाते हैं। इनकी आवाज़ का जादू और संगीत के प्रति समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड के टॉप गायकों में शुमार किया है, और अब उनके फैंस को उनका नया जीवन साथी भी मिल गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!