Edited By Radhika,Updated: 23 Sep, 2025 03:20 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 50 साल के आदमी ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ बार- बार बलात्कार किया, जिसका खुलासा लड़की के गर्भवती होने पर हुआ। इस घटना ने पूरे समाज को झझकोर कर रख...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 50 साल के आदमी ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ बार- बार बलात्कार किया, जिसका खुलासा लड़की के गर्भवती होने पर हुआ। इस घटना ने पूरे समाज को झझकोर कर रख दिया।
पुलिस को मिली शिकायत-
पीड़िता की माँ ने रविवार को ठाकुरद्वारा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने तीन महीने पहले उसे तलाक दे दिया था। इसके बाद वह अपनी 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी के साथ अकेला रहने लगा। इसी दौरान आरोपी पिता ने अपनी हवस का शिकार अपनी ही बेटी को बनाना शुरू कर दिया।

चुप रहने के लिए दी धमकी-
शिकायत के अनुसार आरोपी ने अपनी बेटी को यह धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसके छोटे भाई को नुकसान पहुंचाएगा। इसी डर से पीड़िता चुप रही और यह अत्याचार सहती रही।
ये भी पढ़ें- शराब के प्रभाव से कहीं ज्यादा खतरनाक है कम नींद लेना- रिसर्च में दावा
ऐसे हुआ मामले का खुलासा-
शनिवार को पीड़िता ने चुपके से अपने पिता के फोन से अपनी मां को कॉल किया और उन्हें अपनी आपबीती और गर्भावस्था के बारे में बताया। यह सुनकर माँ के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और वह तुरंत पुलिस के पास पहुंची।
पुलिस की कार्रवाई-
पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एक बार फिर से परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठाती है और समाज में बढ़ते अपराधों की भयावह तस्वीर पेश करती है।