Boyfriend ने बहाने से बुलाया ऑफिस, बार-बार मना करता रहा लेकिन फिर भी नहीं मानी गर्लफ्रेंड, जिसके बाद रात के अंधेरे में...

Edited By Updated: 26 Jan, 2026 04:40 PM

in agra a crazy lover called his girlfriend to his office and slit her throat

ताजनगरी आगरा से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की नृशंस हत्या कर दी। हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने शव को बोरे में छिपाने के लिए युवती के दोनों पैर काट दिए और फिर उसे एक्टिवा पर लादकर यमुना...

नेशनल डेस्क। ताजनगरी आगरा से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की नृशंस हत्या कर दी। हैवानियत की हदें पार करते हुए आरोपी ने शव को बोरे में छिपाने के लिए युवती के दोनों पैर काट दिए और फिर उसे एक्टिवा पर लादकर यमुना पुल पर फेंक दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के भीतर कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

शक और जलन ने बनाया कातिल

आरोपी की पहचान विनय राजपूत के रूप में हुई है जिसका मिनसी नाम की युवती के साथ पिछले 2 साल से अफेयर चल रहा था। विनय को शक था कि मिनसी किसी और लड़के से भी बात करती है। इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार को मिनसी ने विनय को फोन कर बताया कि वह भाई की शादी की शॉपिंग के लिए संजय प्लेस आ रही है। विनय ने मौका पाकर उसे अपने ऑफिस बुलाया जहां उस वक्त कोई और कर्मचारी मौजूद नहीं था।

हत्या के बाद की दरिंदगी

ऑफिस पहुंचते ही दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो गई। गुस्से में पागल विनय ने चाकू से मिनसी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने जो किया वह मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला था। विनय ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए एक बोरा लिया। जब पूरी लाश बोरे में नहीं समाई तो उसने बेरहमी से मिनसी के दोनों पैर काट दिए और उन्हें बोरे में ठूंस दिया। 

यह भी पढ़ें: मसाज टेबल बने बेड... छोटे-छोटे कमरों से मिलीं आपत्तिजनक वस्तुएं, अंदर चल रहा था 'वो वाला' खेल, बंगाल और नेपाल की लड़कियां...

रात के अंधेरे में आरोपी मिनसी की ही एक्टिवा पर शव वाला बोरा रखकर निकला। वह शव को नाले के पास फेंकना चाहता था लेकिन जवाहर पुल पर अचानक दूसरी गाड़ियां आने से वह घबरा गया। उसका संतुलन बिगड़ा और बोरा सड़क पर ही गिर गया। डर के मारे वह शव वहीं छोड़कर भाग निकला।

12 घंटे में ऐसे पकड़ा गया आरोपी

मिनसी जब देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शहर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जिसमें विनय स्कूटी पर संदिग्ध बोरा ले जाते हुए साफ नजर आया। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और 12 घंटे के भीतर विनय को दबोच लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और एक्टिवा भी बरामद कर ली है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!