दिवाली पर फ्री सिलेंडर, 3000 पदों पर भर्ती को मंजूरी... य़ोगी कैबिनेट का बड़ा फैसला- ‘यूपी में बढ़ेगा कनेक्टिविटी नेटवर्क’

Edited By Updated: 26 Sep, 2025 10:07 PM

free cylinders on diwali approval for recruitment to 3 000 posts  yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने इस बैठक में स्थानीय निकाय भर्ती, औद्योगिक विकास, मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण और छात्रवृत्ति बहाली जैसे जनहित से...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम हुई कैबिनेट बैठक में 22 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सरकार ने इस बैठक में स्थानीय निकाय भर्ती, औद्योगिक विकास, मुफ्त गैस सिलेंडर वितरण और छात्रवृत्ति बहाली जैसे जनहित से जुड़े कई बड़े फैसले लिए।

3 हजार पदों पर भर्ती नीति को मंजूरी
निकायों में करीब 3,000 पदों पर भर्ती के लिए नई नीति को मंजूरी।
कॉडर पुनर्गठन के बाद बढ़े पदों पर नियुक्तियों के लिए मानक तय।
इससे शहरी व ग्रामीण प्रशासनिक ढांचे को मजबूती और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उद्योगों को प्रोत्साहन और निवेश को बढ़ावा
विभिन्न विभागों की निवेश प्रोत्साहन योजनाओं को स्वीकृति।
अनुदान और सब्सिडी के जरिए औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा।
राज्य में रोजगार और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

विश्वविद्यालयों को दी गई मंजूरी
ठाकुर युवराज सिंह विश्वविद्यालय (फतेहपुर) और गांधी विश्वविद्यालय (झांसी) को आशय पत्र जारी करने की अनुमति।
राधागोविंद विश्वविद्यालय (चंदौसी) को संचालन की अनुमति।

धान, मक्का, बाजरा खरीदी की नई नीति- खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए धान क्रय नीति को मंजूरी।
क्रय मूल्य:-
कॉमन धान – ₹2369/क्विंटल
ग्रेड A – ₹2389/क्विंटल
मक्का – ₹2400/क्विंटल
बाजरा – ₹2775/क्विंटल
ज्वार हाइब्रिड – ₹3699/क्विंटल
ज्वार मालडंडी – ₹3749/क्विंटल
खरीद लक्ष्य: 60 लाख मीट्रिक टन

खरीद अवधि:-
पश्चिमी यूपी: 1 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026
पूर्वी यूपी: 15 अक्टूबर 2025 से 28 फरवरी 2026

दिवाली पर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर
उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को दिवाली के मौके पर मुफ्त LPG सिलेंडर मिलेगा।
गरीब परिवारों को बड़ी राहत।

मृतक आश्रित नीति में संशोधन
अब मृतक कर्मचारी के आश्रित को उसी कैडर में नौकरी मिलेगी।
यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट के प्रेमलता बनाम उत्तर प्रदेश सरकार केस के संदर्भ में किया गया।

ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक 90 किमी लंबा नया एक्सप्रेसवे बनेगा।
फर्रुखाबाद रूट से जुड़ने वाला यह ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाएगा।

छात्रवृत्ति बहाली के लिए पोर्टल और बजट
2024 में वंचित SC, ST, OBC, सामान्य और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति बहाल।
₹647.38 करोड़ का बजट स्वीकृत।
पोर्टल खोला जाएगा और शुल्क प्रतिपूर्ति व भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

रोजगार योजनाओं को हरी झंडी
संतकबीर टेक्सटाइल्स व अपेरल पार्क योजना को मंजूरी।
इससे क्षेत्रीय स्तर पर वस्त्र उद्योग को बढ़ावा और स्थानीय रोजगार मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!