Apple Event से पहले सामने आई iPhone 16 Pro की कीमत और डिटेल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Sep, 2024 05:36 PM

fresh iphone 16 pro price details leak hours ahead of apple event tonight

Apple के आज रात के इवेंट में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इससे पहले iPhone 16 Pro की कीमत और नई सुविधाओं की जानकारी सामने आई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,875) रह सकती है। इससे पहले...

नेशनल डेस्क. Apple के आज रात के इवेंट में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इससे पहले iPhone 16 Pro की कीमत और नई सुविधाओं की जानकारी सामने आई है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, Apple iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,875) रह सकती है। इससे पहले अफवाहें थीं कि एंट्री-लेवल प्रो मॉडल की कीमत बढ़ सकती है, लेकिन गुरमन के अनुसार, ऐसा नहीं होगा।

गुरमन ने iPhone 16 Pro के अन्य महत्वपूर्ण सुधारों के बारे में भी संकेत दिया है। इनमें पतले बेज़ल, बेहतरीन बैटरी और सभी मॉडल्स में एक टच-संवेदनशील कैमरा बटन शामिल हैं। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज में AI क्षमताओं और नए A18 चिप पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जो पूरे सीरीज को शक्ति प्रदान करेगा।

Apple Hub ने एक लीक में प्रो मॉडल्स की कीमत बढ़ने का संकेत दिया था। इस लीक के अनुसार, iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,099 डॉलर (लगभग 92,300 रुपये) हो सकती है। वहीं iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 1,00,700 रुपये) से शुरू हो सकती है।

अमेरिका में बेस iPhone 16 की शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67,100 रुपये) और iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) हो सकती है। हालांकि, भारत में आयात शुल्क और टैक्स के कारण कीमतें अधिक हो सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें iPhone 15 सीरीज भारत में iPhone 15 Pro 1,34,900 रुपए,  iPhone 15 Pro Max 1,59,900 रुपए, iPhone 15 79,900 रुपए और iPhone 15 Plus वेरिएंट 89,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च किए गए थे। नई लीक के अनुसार, यदि कंपनी iPhone 16 Pro की कीमत iPhone 15 Pro के समान 1,34,900 रुपए रखती है, तो भारत में इसकी कीमत वही हो सकती है। Pro Max मॉडल की कीमत पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी इस वेरिएंट की कीमत बढ़ा सकती है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

जैसे ही Apple आज रात iPhone 16 सीरीज को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगा, यह देखना बाकी है कि ये लीक कितने सटीक हैं और कंपनी के पास अपने फैंस के लिए क्या नई सुविधाएं और सरप्राइज हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!