गोवा को 'त्यौहारों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा' देने पर मिला विशेष संपादकीय सम्मान

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 04:34 PM

goa wins award for promoting tourism through festivals the week heritage awards

गोवा को ‘द वीक’ द्वारा ‘त्यौहारों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा’ श्रेणी में विशेष संपादकीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गोवा के पर्यटन सचिव संजीव आहुजा को प्रदान...

पणजी : गोवा को ‘द वीक’ की ओर से ‘त्यौहारों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा’ श्रेणी में विशेष संपादकीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित द वीक हेरिटेज अवॉर्ड समारोह में गोवा सरकार के पर्यटन सचिव संजीव आहुजा ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से प्राप्त किया। यह सम्मान गोवा के उस सतत प्रयास को रेखांकित करता है जिसके तहत राज्य ने अपने पारंपरिक, धार्मिक और सामुदायिक उत्सवों से भरे सांस्कृतिक कैलेंडर को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और गोवा को केवल समुद्र तटों से आगे एक समृद्ध अनुभव देने वाले पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया।

गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन ए. खौंटे ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि द वीक ने गोवा को त्यौहारों के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया। हमारे त्यौहार राज्य की विविधता, एकता और सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करते हैं। यह सम्मान गोवा को बीच से आगे ले जाने के हमारे विजन को और मजबूत करता है। ऐसे प्रोत्साहन हमें प्रेरित करते हैं कि हम संस्कृति और पर्यटन को साथ लेकर अपने लोगों और पर्यटकों के हित में नए अवसर पैदा करें।

पर्यटन निदेशक केदार नाईक ने कहा कि यह पुरस्कार पर्यटन विभाग और गोवा की जनता के सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है, जिन्होंने त्यौहारों के माध्यम से गोवा की अनूठी पहचान को बढ़ावा दिया है। द वीक का यह सम्मान गोवा की बदलती छवि को उजागर करता है, जहाँ त्यौहार पर्यटन को नया आयाम देते हुए राज्य को एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!