Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Nov, 2025 11:04 PM

भारत में पहले से ही महंगे सोने से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए अब एक और बुरी खबर आई है। चीन ने गोल्ड पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। भारत में फिलहाल सोने का भाव...
नेशनल डेस्क: भारत में पहले से ही महंगे सोने से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए अब एक और बुरी खबर आई है। चीन ने गोल्ड पर मिलने वाली टैक्स छूट खत्म कर दी है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं। भारत में फिलहाल सोने का भाव एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चल रहा है, और ऐसे में चीन का यह फैसला बाजार को और हिला सकता है।
चीन का नया नियम 1 नवंबर से लागू
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने सोने की बिक्री पर मिलने वाली वैट छूट को समाप्त कर दिया है। अब शंघाई गोल्ड एक्सचेंज से खरीदे गए सोने को बेचने पर खुदरा विक्रेताओं को वैट की वापसी (रीफंड) नहीं मिलेगी। यानि अब किसी भी तरह के गोल्ड की बिक्री पर टैक्स में कोई राहत नहीं दी जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला स्थानीय उपभोक्ताओं और वैश्विक सर्राफा बाजार दोनों के लिए बड़े झटके जैसा है।
क्यों लिया चीन ने ये फैसला?
जब चीन की अर्थव्यवस्था सुस्त है, तो सरकार राजस्व बढ़ाने के नए रास्ते तलाश रही है। टैक्स छूट हटाने से सरकार की कमाई में इजाफा होगा, लेकिन उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।
भारत पर क्या असर पड़ेगा?
ग्लोबल स्तर पर चीन के कदमों का असर तुरंत दिखाई देता है। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लगभग 4000 डॉलर प्रति औंस है, लेकिन विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह 5000 डॉलर तक जा सकती है। ऐसे में भारत जैसे बड़े उपभोक्ता देशों में सोना और महंगा हो सकता है। हालांकि हाल के दिनों में थोड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसे मुनाफावसूली का असर माना जा रहा है, लेकिन अब चीन के इस कदम से एक नई तेजी की संभावना बढ़ गई है।