Gold Rate Today: 15 दिन में ₹8,600 महंगा हुआ सोना, क्या इस साल ₹1.50 लाख तक जाएगा गोल्ड? जानें एक्सपर्ट्स की राय

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 05:16 PM

8 600 in gold in 15 days will gold go up to 1 50 lakh this year know the

सोने के बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजरें अब इस कीमती धातु पर टिकी हैं, खासकर फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते। 18 नवंबर को सोने की कीमतें 1,22,351 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो दो हफ्तों में...

नेशनल डेस्क: सोने के बाजार में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। निवेशकों की नजरें अब इस कीमती धातु पर टिकी हैं, खासकर फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं के चलते। 18 नवंबर को सोने की कीमतें 1,22,351 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थीं, जो दो हफ्तों में 8,604 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 1,30,955 रुपए पर पहुँच गई हैं। इसका मतलब है कि सोने में सिर्फ दो हफ्तों में 7% की तेजी दर्ज की गई है।

मौजूदा हफ्ते की तेजी
इस हफ्ते सोने की कीमतों में और तेजी देखी गई है। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम 1,451 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़े। शुरुआती कारोबार में सोना 1,30,658 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिन के उच्च स्तर पर 1,30,955 रुपए तक पहुँच गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सोना 1,35,000 रुपए के स्तर को पार करता है, तो यह 1,50,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकता है।


वैश्विक और घरेलू कारक
रिलायंस सिक्योरिटीज़ के विशेषज्ञ जिगर त्रिवेदी के अनुसार, सोने की हालिया तेजी के पीछे कई कारण हैं:
➤ COMEX और MCX पर चांदी के नए रिकॉर्ड
➤ फेडरल रिज़र्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें
➤ कमजोर अमेरिकी डॉलर
➤ केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी


बढ़ती भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता
ऑग्मोंट रिसर्च की रेनिशा चैनानी के अनुसार, घरेलू और वैश्विक मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सोना अब 1,30,000 से 1,32,000 रुपए के बीच एक प्रमुख प्रतिरोध क्षेत्र में पहुँच चुका है और साल 2026 तक 1,50,000 रुपए के स्तर तक पहुँच सकता है।


शॉर्ट टर्म में मुनाफावसूली संभव
विश्लेषकों का कहना है कि अगर अमेरिकी यील्ड बढ़ती है या डॉलर मजबूत होता है, तो अल्पकालिक गिरावट आ सकती है। इसके बावजूद, मध्यम अवधि का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है।


चांदी भी कर रही रिकॉर्ड प्रदर्शन
सोने के साथ-साथ चांदी भी नए रिकॉर्ड बना रही है। MCX पर चांदी की कीमत 3,126 रुपए की तेजी के साथ 1,84,727 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुँच गई। साल 2025 में चांदी ने निवेशकों को 112% का रिटर्न दिया है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!