Gold Rate Today: सोना-चांदी के दामों में आया बड़ा बदलाव, देखें 24K, 22K, 20K और 18K के ताजा रेट

Edited By Updated: 30 Nov, 2025 04:51 PM

big change in gold and silver prices see latest rates of 24k 22k 20k and 18k

बीते सप्ताह सोना और चांदी की कीमतों में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। MCX पर 24 कैरेट सोना 21 नवंबर को 1,25,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 28 नवंबर को 1,29,599 रुपये पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में भी 24 कैरेट गोल्ड 1,23,146 रुपये से बढ़कर...

नेशनल डेस्क : सोना और चांदी की कीमतें इस साल तेजी से बढ़ती रही हैं, जबकि कुछ दिनों में हल्की गिरावट भी देखी गई। बीते सप्ताह (21 से 28 नवंबर) में दोनों कीमती धातुओं में बड़े बदलाव दर्ज किए गए। चांदी ने नए ऑल टाइम हाई 1,75,484 रुपये प्रति किलो को छू लिया, जबकि सोना भी खूब चमका और घरेलू व MCX मार्केट में तेजी दर्ज हुई।

MCX गोल्ड रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 21 नवंबर को 1,25,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 28 नवंबर को यह 1,29,599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यानी पांच कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में 3,749 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई।

घरेलू मार्केट में सोना

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 21 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 28 नवंबर को 1,26,591 रुपये पर पहुंच गया। हफ्तेभर में यह 3,445 रुपये महंगा हुआ। अलग-अलग क्वालिटी के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं:

  • 24 कैरेट: ₹1,26,591/10 ग्राम
  • 22 कैरेट: ₹1,23,550/10 ग्राम
  • 20 कैरेट: ₹1,12,670/10 ग्राम
  • 18 कैरेट: ₹1,02,540/10 ग्राम
  • 14 कैरेट: ₹81,650/10 ग्राम

ध्यान रहे, ज्वेलरी खरीदते समय इस पर 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से लागू होता है।

चांदी की तेजी

चांदी ने बीते हफ्ते जबरदस्त रिकवरी दिखाई। MCX पर 21 नवंबर को 1 KG Silver 1,57,877 रुपये था, जो पांच दिन में बढ़कर 1,75,484 रुपये प्रति किलो हो गया। घरेलू मार्केट में चांदी की कीमत 1,51,129 रुपये से बढ़कर 1,64,359 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। इस हफ्ते की कीमतों के अनुसार सोना-चांदी दोनों निवेशकों और खरीदारों के लिए आकर्षक बने हुए हैं, खासकर शादी और त्योहारों के सीजन में।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!