साहब! 'मेरी जान को...' मैंने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, नौकरी भी दिलवाई और अब कर रही... कहती है- "नहीं चाहिए ये रिश्ता"

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 09:52 AM

gonda taught her got her a job now refusing to live with me husband pleads

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, नौकरी दिलवाई और ज़मीन भी खरीदकर दी लेकिन अब नौकरी...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, नौकरी दिलवाई और ज़मीन भी खरीदकर दी लेकिन अब नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी उसके साथ रहने से इनकार कर रही है। पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और अपनी जान को खतरा भी बताया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 में बलरामपुर की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई में पूरा साथ दिया। कड़ी मेहनत के बाद करीब तीन साल पहले उसकी पत्नी को एएनएम की नौकरी मिल गई और वह वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले में तैनात है।

यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा नहीं, अब इस रहस्यमयी शख्स ने की AI की खौफनाक भविष्यवाणी, 2027 में शुरू होगा बुरा दौर जो उड़ा देगा होश!

युवक का आरोप है कि उसने अपनी पत्नी के नाम पर ज़मीन भी खरीदी लेकिन नौकरी लगने के बाद से पत्नी का व्यवहार पूरी तरह से बदल गया है। वह अब उससे दूरी बना रही है और साथ रहने से मना कर रही है। युवक ने अपनी जान को खतरा होने की भी बात कही है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

धानेपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले में शिकायत मिली है। उन्होंने पति-पत्नी दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। उनका कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है और इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!