हर तीसरे महीने पेट्रोल-डीजल के दामों की समीक्षा करेगी सरकार, उपभोक्ताओं को होगा लाभ

Edited By Updated: 29 Sep, 2024 11:52 AM

government will review of petrol diesel prices every three months

कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार अब हर तीन महीने में कीमतों की समीक्षा करने की योजना बना रही है। इसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क या राज्य वैट में कटौती को नए नियमों से अलग रखा जाएगा। इसका मतलब है कि...

नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार अब हर तीन महीने में कीमतों की समीक्षा करने की योजना बना रही है। इसमें केंद्रीय उत्पाद शुल्क या राज्य वैट में कटौती को नए नियमों से अलग रखा जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनियों को अपने मुनाफे का 10% उपभोक्ताओं को देना होगा। इसके अलावा सरकारें अपने शुल्क में कमी करके भी अतिरिक्त राहत दे सकती हैं।
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार, अगर कीमतों की समीक्षा तीन महीने में की जाती है, तो नए मूल्य निर्धारित करने के बाद तीन महीने तक कोई बदलाव नहीं होगा। वर्तमान में कंपनियों को पेट्रोल पर 15 रुपए प्रति लीटर का शुद्ध लाभ हो रहा है। अगर 10% लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाता है, तो पेट्रोल की कीमत में डेढ़ रुपए और डीजल में 1.20 रुपए की कमी हो सकती है।
PunjabKesari
कच्चे तेल में गिरावट, लेकिन उपभोक्ताओं को राहत नहीं
हाल ही में कच्चे तेल की कीमतों में 19% की कमी आई है, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका पूरा लाभ नहीं मिल सका है। दरअसल, एक रुपए प्रति बैरल की कमी पर सरकार को सालाना लगभग 13 हजार करोड़ रुपए की बचत होती है।

ये भी पढ़ें.....
- चूहे से खतरे में आईलैंड का अस्तित्व, पकड़ने के लिए लगाए गए कैमरे...जारी किया फंड

 अलास्का का सेंट पॉल आईलैंड, जो बेरिंग सागर में स्थित है, जून से उच्च अलर्ट पर है। यहां खतरा आतंकवादियों या आदमखोर जानवरों से नहीं, बल्कि केवल एक चूहे के कारण है। यह द्वीप दुर्लभ समुद्री पक्षियों और फर सील जैसे वन्यजीवों का घर है, और विशेषज्ञों का कहना है कि चूहा यहां के पारिस्थितिक संतुलन को बिगाड़ सकता है, जिससे द्वीप के अस्तित्व को खतरा हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!