'Save Me'... मुझे आकर ले जाओ, वरना! बॉयफ्रेंड को भेजा आखिरी मैसेज, बोली- अगर मैं मना करूंगी तो वो...

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 04:03 PM

gujarat father and uncle killed a student who scored 478 marks in neet

गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 18 वर्षीय छात्रा चंद्रिका चौधरी की उसके ही पिता और चाचा ने बेरहमी से हत्या कर दी। चंद्रिका ने NEET परीक्षा में 478 अंक हासिल किए थे और डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। पुलिस...

नेशनल डेस्क। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक 18 वर्षीय छात्रा चंद्रिका चौधरी की उसके ही पिता और चाचा ने बेरहमी से हत्या कर दी। चंद्रिका ने NEET परीक्षा में 478 अंक हासिल किए थे और डॉक्टर बनने का सपना देख रही थी। पुलिस जांच में पता चला है कि परिवार की इज्जत के नाम पर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया।

प्रेमी को भेजा था 'Save Me' का मैसेज

पुलिस के अनुसार हत्या की रात 24 जून को चंद्रिका ने अपने प्रेमी हरीश चौधरी को इंस्टाग्राम पर एक आखिरी मैसेज भेजा था। उस मैसेज में उसने लिखा था, “मुझे आकर ले जाओ, वरना परिवार मेरी जबरन शादी कर देगा। अगर मैं मना करूंगी तो वे मुझे मार डालेंगे। मुझे बचाओ।” इस मैसेज के कुछ घंटों बाद ही उसकी लाश घर से बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: हवस में अंधी मां: गैर मर्द के साथ थी बिस्तर पर, तभी कमरे में आ गया बेटा, देखते ही कर डाली शर्मनाक हरकत, बोली- 'सुनो तुम...'

परिवार के अजीब रवैये से हुआ शक

शुरुआत में परिवार ने चंद्रिका की मौत को आत्महत्या या प्राकृतिक मौत बताने की कोशिश की लेकिन चंद्रिका के प्रेमी हरीश को शक हुआ और उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि परिवार ने जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया था और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया था। इन सभी संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस का शक गहरा गया।

यह भी पढ़ें: युवक के प्राइवेट पार्ट में फंसी प्लास्टिक की बोतल, मलद्वार से पहुंची पेट में, जब दर्द हुई तो...

तीन-स्तरीय योजना से की हत्या

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि चंद्रिका की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस के मुताबिक उसके पिता सेधाभाई पटेल और चाचा शिवाभाई पटेल ने मिलकर साजिश रची थी। उन्होंने पहले चंद्रिका को नशीली दवा देकर सुला दिया फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को फांसी पर लटका दिया ताकि यह आत्महत्या लगे।

बता दें कि कुछ दिन पहले चंद्रिका अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी जिसके बाद परिवार बेहद नाराज था। इसी डर से चंद्रिका ने अपने प्रेमी को आखिरी मैसेज भेजा था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चाचा शिवाभाई पटेल समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिता सेधाभाई पटेल अभी भी फरार है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!