Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Aug, 2025 03:11 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने ही 10 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध में उसका साथ उसके प्रेमी ने दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मां ने यह खौफनाक कदम अपने अवैध...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां ने अपने ही 10 साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध में उसका साथ उसके प्रेमी ने दिया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि मां ने यह खौफनाक कदम अपने अवैध संबंध का राज छुपान के लिए उठाया था।
अवैध संबंध का राज खुला तो रच डाली साजिश
पुलिस ने बताया कि आरोपित मां का अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंध था जिसे बच्चे ने देख लिया था। मां को डर था कि उसका बेटा यह बात अपने पिता को बता देगा। इसी डर के कारण उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। पुलिस के मुताबिक मां ने पहले खुद ही थाने जाकर अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो।
यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर: अब इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, नोट कर लें ये तारीखें
प्रेमी ने किया खुलासा, मुठभेड़ में हुआ घायल
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि महिला का किसी युवक से अवैध संबंध है। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने सारा राज खोल दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक झाड़ी से बच्चे का शव बरामद किया।
पुलिस ने जब आरोपित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि महिला की सहमति के बाद ही उसने बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस के अनुसार जब आरोपित को घटनास्थल पर ले जाया जा रहा था तो उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।