भारत में आ गया AI पॉवर्ड ग्रेविटी AC, मौसम के हिसाब से खुद-ब-खुद हो जाएगा सेट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Apr, 2025 10:41 AM

haier launch ai powered gravity ac series in india

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे तेज धूप और लू से तापमान भी तेजी से चढ़ रहा है। ऐसे मौसम में ठंडी हवा और आराम के लिए एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Haier कंपनी ने भारत में अपने Gravity Series के नए AI-संचालित एयर...

नेशनल डेस्क. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे तेज धूप और लू से तापमान भी तेजी से चढ़ रहा है। ऐसे मौसम में ठंडी हवा और आराम के लिए एयर कंडीशनर की जरूरत महसूस होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Haier कंपनी ने भारत में अपने Gravity Series के नए AI-संचालित एयर कंडीशनर लॉन्च किए हैं।

AI Climate Control तकनीक से लैस

इस नई सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें AI Climate Control तकनीक दी गई है, जो खुद-ब-खुद मौसम और यूज़र की आदतों के अनुसार कूलिंग सेटिंग्स को एडजस्ट कर देती है। यानी अब बार-बार तापमान बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

7 शानदार कलर ऑप्शन

Haier के नए AC सात खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है, जिनमें मॉर्निंग मिस्ट, मून स्टोन ग्रे, मिडनाइट ड्रीम, गैलेक्सी स्लेट, एक्वा ब्लू, कॉटन कैंडी और क्लासिक व्हाइट शामिल हैं।

7 अलग-अलग कूलिंग मोड

इस AC में सात तरह के कूलिंग मोड मिलते हैं, जिससे यूजर मौसम के हिसाब से खुद से कंट्रोल कर सकते हैं। चाहे गर्मी हो, उमस हो या हल्की ठंड हर मौसम के लिए इसमें सही कूलिंग मोड मौजूद है।

कीमत और उपलब्धता

AI पॉवर्ड ग्रेविटी AC की शुरुआती कीमत ₹51,990 है। ग्राहक इसे हायर की आधिकारिक वेबसाइट, देशभर के इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। यह सीरीज कुल 7 मॉडल्स में उपलब्ध है।

आराम और बिजली दोनों में बचत

1. AI Climate Assistant

यह फीचर यूज़र के इस्तेमाल के पैटर्न को पहचानता है और उसी के अनुसार कूलिंग सेटिंग्स को अपने आप एडजस्ट करता है। इससे मैन्युअल सेटिंग की जरूरत कम हो जाती है।

2. Smart Indoor-Outdoor Adjustment

इस AC का इंटेलीजेंट पीसीबी (Printed Circuit Board) इनडोर और आउटडोर दोनों की परिस्थितियों के अनुसार कूलिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है।

Haismart ऐप से बिजली का हिसाब रखें

Haier का स्मार्टफोन ऐप Haismart App की मदद से आप अपने AC की बिजली खपत का ट्रैक रख सकते हैं, जैसे प्रति घंटा, रोजाना, हफ्ते के हिसाब से और महीने के हिसाब से। इससे यूज़र को अपने बिजली बिल पर कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।

AI ECOL स्मार्ट पावर सेविंग

यह एक स्मार्ट फीचर है, जो कूलिंग के साथ-साथ बिजली की बचत भी करता है। AI ECOL आपके कूलिंग इस्तेमाल का पैटर्न समझकर खुद से तापमान और टन (Ton) के अनुसार सेटिंग्स को एडजस्ट करता है। इससे छोटी जगहों में भी तेज और आरामदायक कूलिंग मिलती है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!