Edited By Mehak,Updated: 10 Sep, 2025 04:58 PM

यूपी के तराई और अवध क्षेत्रों में मानसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख कर लिया है और इस समय बाराबंकी के पास से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी तराई...
नेशनल डेस्क : यूपी के तराई और अवध क्षेत्रों में मानसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख कर लिया है और इस समय बाराबंकी के पास से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
मंगलवार को हुई बारिश
मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी तराई और अवध क्षेत्र के कई जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने तराई और 32 जिलों में बारिश और गरज चमक की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।
मौसम का अनुमान
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक चल सकता है।
वज्रपात और बारिश का खतरा वाले जिले
पूर्वी तराई और अवध के जिले: चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर।