दिल्ली सरकार की बड़ी योजना: अब प्यूरीफायर से फिल्टर होगी क्लास रूम की जहरीली हवा, 10 हजार कमरों के लिए टेंडर जारी

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 12:57 PM

air purifiers will be installed in 10 000 classrooms in delhi the minister said

दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण कोई नया मुद्दा नहीं है और यह पिछले 10 महीनों में नहीं पैदा हुआ। दिल्ली का अपना कोई मौसम नहीं है, और आसपास...

नेशनल डेस्क: दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण कोई नया मुद्दा नहीं है और यह पिछले 10 महीनों में नहीं पैदा हुआ। दिल्ली का अपना कोई मौसम नहीं है, और आसपास के राज्यों का प्रदूषण भी यहां बड़ी मात्रा में पहुंचता है।

10 हजार क्लासरूम में शुद्ध हवा का ऐलान
मंत्री आशीष सूद ने शिक्षा विभाग की योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 10 हजार क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाने का टेंडर जारी कर दिया गया है। बाद में दिल्ली के सभी क्लासरूम में एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। अब स्मार्ट क्लास में पढ़ाई के साथ बच्चों को शुद्ध हवा भी मिलेगी।


CAG रिपोर्ट का हवाला, विपक्ष पर निशाना
मंत्री ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता वायु प्रदूषण के मुद्दों को केवल राजनीतिक फायदे के लिए उठाते हैं। उन्होंने CAG की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2018 में लगे AQI मीटरों का 30% ग्रीन बेल्ट में लगाया गया था, जिसका मकसद प्रदूषण कम करना नहीं था।


ओड-ईवन योजना और रेड लाइट ऑन-ऑफ विवाद
आशीष सूद ने कहा कि पूर्व सरकार की ओड-ईवन योजना और रेड लाइट ऑन-ऑफ योजना से प्रदूषण पर कोई असर नहीं पड़ा। DPCC की रिपोर्ट के अनुसार, ये योजनाएं केवल PR एक्सरसाइज के रूप में काम आईं।


एक दिन की समस्या नहीं है प्रदूषण
मंत्री ने आगे कहा कि प्रदूषण एक दिन की समस्या नहीं है। उन्होंने EV पॉलिसी का उदाहरण देते हुए बताया कि 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी पहले नहीं दी गई थी, जबकि अब उनकी सरकार इसे लागू कर रही है। प्रदूषण नियंत्रण के लिए दीर्घकालीन प्रशासनिक योजना और ठोस कदम जरूरी हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!