नेम प्लेट विवाद में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एंट्री, कहा- "जो नहीं लिखेगा नाम, वह हिंदू नहीं"

Edited By Pardeep,Updated: 05 Aug, 2024 10:55 PM

hindus should write names on their shops sadhvi pragya

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू दुकानदारों से कहा कि वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखें ताकि हिंदुओं और गैर-हिंदुओं में अंतर किया जा सके।

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू दुकानदारों से कहा कि वे अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखें ताकि हिंदुओं और गैर-हिंदुओं में अंतर किया जा सके। भोपाल से पूर्व सांसद ने यह अपील भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों पर स्थित भोजनालयों के मालिकों और कर्मचारियों के नाम उजागर करने के निर्देश जारी करने के विवाद के बीच की। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इन निर्देशों पर बाद में रोक लगा दी थी। 

उज्जैन के महापौर ने दावा किया था कि दुकान मालिकों को बोर्ड पर अपना नाम और फोन नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है, जिसके कुछ दिनों बाद मध्यप्रदेश सरकार ने 21 जुलाई को स्पष्ट किया कि राज्य में कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दुकान मालिकों के लिए ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया और ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। 

साध्वी प्रज्ञा ने शनिवार को ‘एक्स' पर कहा था, “मैं हर हिंदू से अपील करती हूं कि वे अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों पर अपना नाम लिखें। जो लोग अपना नाम लिखते हैं, वे हिंदू हैं और जो नहीं लिखते, वे हिंदू नहीं हैं। कोई भी आपको अपना नाम लिखने से नहीं रोक सकता, क्योंकि देश आपका है। बाकी सभी समझदार हैं।” विपक्ष ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकारों द्वारा जारी निर्देशों को मुसलमानों के खिलाफ विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण बताया था और शीर्ष अदालत के आदेश ने प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया कि उनके आदेशों को लागू किए बिना यात्रा आयोजित की जाए। 
 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!