डरावना नाम, खतरनाक कहानी! राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आ रही फिल्म 'Honeymoon In Shillong', सामने आया पहला पोस्टर

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 06:30 PM

honeymoon in shillong  a film based on raja raghuvanshi murder case

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राजा के परिवार ने न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। परिवार ने अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई अब फिल्म के माध्यम से लड़ने का निर्णय...

नेशनल डेस्क: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राजा के परिवार ने न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। परिवार ने अपने बेटे के लिए न्याय की लड़ाई अब फिल्म के माध्यम से लड़ने का निर्णय लिया है। राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी और अब इस मामले से जुड़े सच को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी है।

फिल्म का नाम: 'हनीमून इन शिलांग'

राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर आज भी कई सवाल अनसुलझे हैं। परिवार का मानना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक प्लान किया मर्डर था, जिसे 'हनीमून' के नाम पर अंजाम दिया गया। इसी वजह से फिल्म का नाम भी "Honeymoon In Shillong" रखा गया है। इस नाम से ही फिल्म की कहानी के रहस्य और साजिश का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

PunjabKesari

फिल्म निर्माण की तैयारियां शुरू

फिल्म के निर्माण को लेकर अब सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच कहानी को लेकर आखिरी बातचीत हो चुकी है। फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें राजा की जिंदगी, उसका व्यक्तित्व, उसकी शादी और फिर हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ दिखाया जाएगा।

डायरेक्टर और प्रोडक्शन टीम राजा के घर इंदौर पहुंच चुकी है और रघुवंशी परिवार के साथ है। वहां से राजा से जुड़ी सभी जानकारियां, तस्वीरें, दस्तावेज और परिवार के अनुभवों को इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि फिल्म को असली घटनाओं के बेहद करीब रखा जा सके और दर्शकों तक सच्चाई पहुंच सके।

राजा के लिए न्याय की लड़ाई

परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि राजा के लिए न्याय की लड़ाई है। वे चाहते हैं कि जो सच्चाई अब तक सामने नहीं आई, वह इस फिल्म के जरिए जनता और कानून के सामने आए। राजा रघुवंशी की कहानी अब केवल इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह एक राष्ट्रीय बहस बनेगी और शायद न्याय के रास्ते पर एक मजबूत कड़ी भी साबित हो। परिवार को उम्मीद है कि इस पहल से राजा को न्याय मिलेगा और समाज में इस तरह के मामलों को लेकर एक नई जागरूकता भी आएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!