दौसा एक्सप्रेस Highway पर भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत में कई घायल

Edited By Updated: 02 Jan, 2025 12:44 PM

horrific road accident on dausa express highway

राजस्थान के दौसा एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक यात्री बस और ट्रेलर ट्रक की भिड़ंत हो गई। यह बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी और बस में सवार श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में कई लोग घायल हो गए...

नेशनल डेस्क। राजस्थान के दौसा एक्सप्रेस हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक यात्री बस और ट्रेलर ट्रक की भिड़ंत हो गई। यह बस उज्जैन से दिल्ली जा रही थी और बस में सवार श्रद्धालु महाकालेश्वर के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में कई लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर नांगल राजावतान के पास पिलर नंबर 198 के पास हुई। यहां सुबह कोहरा था और यह बस जो श्रद्धालुओं से भरी हुई थी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कुल 20 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में ज्यादातर यात्री दिल्ली के थे। तीन महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

घायलों की हालत

बस में सवार यात्री बृजमोहन ने हादसे के बारे में बताया कि "हम लोग उज्जैन से दिल्ली जा रहे थे अचानक टक्कर हुई और हमें कुछ समझ में नहीं आया। जब हम बस से बाहर निकले तब एहसास हुआ कि हम घायल हो गए हैं। बाहर धुंध थी और हमें निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। बस के ड्राइवर भी फंसे हुए थे। बाद में जेसीबी की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया।" उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्रियों को कमर में चोटें आई हैं। सभी घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

बस में सवार यात्री उमेर ने कहा, "मैं बस में सो रहा था तभी अचानक टक्कर हुई और बस में अफरातफरी मच गई। मैं उज्जैन से गुड़गांव जा रहा था।"

मेडिकल जांच

दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल के डॉक्टर मृत्युजंय शर्मा ने बताया, "यह सड़क हादसा एक बस और ट्रक के टकराने के कारण हुआ। हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। 15 से 20 लोगों को अस्पताल में लाया गया है जिनमें से 6-7 को गंभीर चोटें आई हैं और कुछ के आंतरिक अंगों में भी चोटें आई हैं।"

वहीं यह हादसा यात्रियों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया और सड़क सुरक्षा की अहमियत को रेखांकित करता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!