अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, परिवार के टूटे सपने... सभी प्रवासी छात्रों में डर का माहौल

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 06:52 PM

hyderabad youth s life ended after robbers shot him in dallas

तेलंगाना के हैदराबाद के एलबी नगर निवासी पोले चंद्रशेखर की जिंदगी का सफर अचानक थम गया। अमेरिका के डलास शहर में लुटेरों की गोली से मारे गए इस 25 वर्षीय दलित छात्र ने हाल ही में BDS पूरा कर उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख किया था। घर का सहारा, मां-बाप...

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के हैदराबाद के एलबी नगर निवासी पोले चंद्रशेखर की जिंदगी का सफर अचानक थम गया। अमेरिका के डलास शहर में लुटेरों की गोली से मारे गए इस 25 वर्षीय दलित छात्र ने हाल ही में BDS पूरा कर उच्च शिक्षा के लिए विदेश का रुख किया था। घर का सहारा, मां-बाप की उम्मीदों का केंद्र, एक पल में सब कुछ छीन गया।

सुबह का सन्नाटा, और गोलियों की गूंज

घटना 3 अक्टूबर की सुबह की है। चंद्रशेखर डलास में अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम नौकरी कर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात लुटेरे अंदर घुसे और लूटपाट के इरादे से गोलीबारी शुरू कर दी। सीने में दो गोलियां लगने से वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ बैठे। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, मगर जांच अभी जारी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

यह खबर जैसे ही हैदराबाद पहुंची, परिवार बिखर गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, पिता गहरी खामोशी में डूबे हैं, और पड़ोसी उस मेहनती लड़के को याद कर आंसू बहा रहे हैं, जो विदेश जाकर नई ऊंचाइयों तक पहुंचना चाहता था।

विधायक हरिश राव ने जताया शोक

BRS विधायक हरिश राव ने परिवार से मिलकर दुख साझा किया और सोशल मीडिया पर लिखा कि “बेटे की ऊंचाइयों के सपने अब बिखर गए हैं।” उन्होंने तेलंगाना सरकार से विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास के जरिए शव को जल्द भारत लाने की अपील की।

प्रवासी छात्रों में दहशत

चंद्रशेखर की मौत ने भारतीय छात्रों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। एलबी नगर और रचकोंडा में दोस्तों ने श्रद्धांजलि सभा की, जहां युवाओं ने सुरक्षा पर सवाल उठाए। ह्यूस्टन स्थित भारतीय दूतावास ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!