न्यूयॉर्क मेयर ममदानी का प्रवासियों को बड़ा संदेश! ICE एजेंटों के आदेश मानने की आवश्यकता नहीं

Edited By Updated: 08 Dec, 2025 11:47 AM

mamdani tells immigrant new yorkers about their right not to comply with ice

न्यूयॉर्क के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने प्रवासियों से कहा कि उन्हें ICE एजेंटों के आदेश मानने की आवश्यकता नहीं है। वे उनसे बात करने, उन्हें घर में प्रवेश देने या उनकी मांगें मानने से इनकार कर सकते हैं, जब तक कि एजेंट के पास न्यायिक वारंट न...

New York: अमेरिका में  न्यूयॉर्क शहर के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर प्रवासियों से कहा कि उन्हें अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के एजेंट से बात करने या उनकी बात मानने से इनकार करने का अधिकार है। यह वीडियो संघीय एजेंट द्वारा मैनहट्टन में की गई छापेमारी के कुछ ही दिनों बाद साझा किया गया है। ममदानी ने शहर के 30 लाख प्रवासियों की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए कहा, ‘‘यदि आप अपने अधिकारों को जानते हैं तो हम सब मिलकर ICE का सामना कर सकते हैं।''

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग संघीय एजेंट के बात नहीं करने का विकल्प चुन सकते हैं, उनके वीडियो बना सकते हैं और यदि एजेंट के पास न्यायाधीश द्वारा हस्ताक्षरित न्यायिक वारंट नहीं है तो निजी स्थान में प्रवेश के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर सकते हैं। मेयर का यह बयान न्यूयॉर्क के चाइनाटाउन के पास कैनाल स्ट्रीट पर आईसीई द्वारा लोगों को हिरासत में लेने की कोशिश किए जाने एक सप्ताह बाद आया, जहां प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया था। ममदानी ने कहा, ‘‘आईसीई को आपसे झूठ बोलने की कानूनी अनुमति है लेकिन आपको चुप रहने का अधिकार है।" उन्होंने आश्वासन दिया कि न्यूयार्क हमेशा प्रवासियों का स्वागत करेगा और उनके अधिकारों की रक्षा करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!