IRCTC अकाउंट बंद होने से बचना है तो अभी करें ये काम, वरना नहीं होगी टिकट बुक

Edited By Updated: 08 Jun, 2025 04:00 PM

if you want to avoid irctc account being closed then do this work now

रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC ने AI का उपयोग कर 2 करोड़ से अधिक फर्जी और बॉट्स द्वारा संचालित अकाउंट्स को बंद कर दिया है। IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें, ताकि उनका अकाउंट...

नेशनल डेस्क: रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC ने AI का उपयोग कर 2 करोड़ से अधिक फर्जी और बॉट्स द्वारा संचालित अकाउंट्स को बंद कर दिया है। IRCTC ने यात्रियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करें, ताकि उनका अकाउंट सुरक्षित रहे और टिकट बुकिंग में कोई परेशानी न हो।

रेलवे ने आधार वेरिफाइड अकाउंट्स को तत्काल टिकट बुकिंग में 10 मिनट का अतिरिक्त समय देने की भी घोषणा की है, जिससे नियमित यात्री आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। वहीं, जिन अकाउंट्स को आधार से लिंक नहीं किया गया है, उनके बंद होने की संभावना है और वे टिकट बुकिंग की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

IRCTC ने पिछले छह महीनों में AI आधारित टूल की मदद से उन अकाउंट्स की पहचान कर बंद किया है, जो बॉट्स या ऑटोमेटेड टूल्स से टिकट बुकिंग करते थे। IRCTC के कुल 13 करोड़ अकाउंट्स में से केवल 1.2 करोड़ ही आधार से वेरिफाइड हैं। रेलवे ने साफ किया है कि आधार वेरिफिकेशन न होने वाले अकाउंट्स की सख्ती से जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।

आधार लिंकिंग जरूरी, टिकट बुकिंग में मिलेगी सुविधा
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। आधार लिंक्ड अकाउंट धारकों को Tatkal टिकट बुकिंग के दौरान अतिरिक्त 10 मिनट का समय मिलेगा। वहीं, एजेंटों के माध्यम से टिकट बुकिंग पर भी रोक लगाई गई है ताकि सीधे यात्रियों को सुविधा मिल सके।

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने के आसान स्टेप्स
- IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉगिन करें।

- ‘My Account’ सेक्शन में जाएं।

- ‘Link Your Aadhaar’ विकल्प चुनें।

- आधार नंबर और आधार कार्ड पर दर्ज नाम दर्ज करें।

- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर वेरिफाई करें।

- ‘Update’ बटन पर क्लिक करें।

- स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा और आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!