EPFO Alert! सैलरी से PF कटा, लेकिन EPFO अकाउंट तक नहीं पहुंचा? ऐसे करें 1 मिनट में चेक अपने अकाउंट का स्टेट्स

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 03:36 PM

epfo alert money deducted from your salary but not reaching your epfo  account

अगर आप एक नौकरीपेशा आदमी हैं और PF अपनी सैलरी में से कटवाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरुरी है। हर नौकरीपेशा आदमी को यह जानना जरुरी है कि उसका पैसा समय पर EPFO में जमा हो रहा है या नहीं। कई बार लापरवाही या धोखाधड़ी के चलते यह रकम EPFO खाते में...

नेशनल डेस्क: अगर आप एक नौकरीपेशा आदमी हैं और PF अपनी सैलरी में से कटवाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरुरी है। हर नौकरीपेशा आदमी को यह जानना जरुरी है कि उसका पैसा समय पर EPFO में जमा हो रहा है या नहीं। कई बार लापरवाही या धोखाधड़ी के चलते यह रकम EPFO खाते में नहीं पहुंच पाती। यहां जानिए PF जमा करने का नियम क्या है और आप घर बैठे मिनटों में अपना बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।

आपकी सैलरी से कटा पैसा कहाँ जाता है?

EPF हर वेतनभोगी व्यक्ति की भविष्य की सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य बचत योजना है। कंपनी को भी कर्मचारी के हिस्से के बराबर यानी 12% योगदान देना होता है। कंपनी के 12% में से 3.67% राशि EPF (प्रोविडेंट फंड) में जाती है। बाकी 8.33% हिस्सा EPS में जमा होता है। सरकार वर्तमान में इस जमा राशि पर 8.25% सालाना ब्याज दे रही है।

ये भी पढ़ें- BJP National President: आखिर BJP ने नितिन नबीन को फिलहाल क्यों बनाया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? जानें क्या है पार्टी का पूरा गेम प्लान

 

PF जमा करने की समय-सीमा

ईपीएफओ के नियमों के अनुसार कंपनी को कर्मचारियों की सैलरी से PF काटने के बाद उसे 15 दिनों के भीतर EPFO के पास जमा करना अनिवार्य है।

उदाहरण के लिए: अगर आपको महीने की 1 तारीख को सैलरी मिली है, तो कंपनी के पास उसी महीने की 15 तारीख तक आपका PF जमा करने का समय होता है। अगर 15 तारीख तक पैसा जमा हो जाता है, तो आपके पासबुक में बैलेंस अपडेट होने में कुछ दिन लग सकते हैं। यदि महीने की 20-25 तारीख तक भी PF अपडेट न दिखे, तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- BJP Bihar President: जेल से लेकर मंत्री तक कैसा रहा संजय सरावगी का सफर, जानिए
 

एक क्लिक में ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

अब आपको पीएफ बैलेंस जानने के लिए न तो HR को फोन करने की ज़रूरत है और न ही दफ्तरों के चक्कर काटने की। आप इन आसान तरीकों से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं:

  1. ईपीएफओ पोर्टल (ऑनलाइन पासबुक):
    • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर पासबुक सेक्शन में जाएँ।
    • अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • अपनी मेंबर आईडी चुनें और आपको कंपनी के योगदान सहित जमा किए गए पैसे का पूरा ब्योरा मिल जाएगा।
  2. उमंग ऐप (UMANG App):
    • अपने स्मार्टफोन में 'उमंग ऐप' डाउनलोड करें।
    • 'ईपीएफओ सर्विस' में जाकर UAN से लॉगिन करें और पासबुक देखने का विकल्प चुनें। यह सबसे यूजर-फ्रेंडली तरीका है।

जरूरी बात: ऑनलाइन पासबुक देखने के लिए आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए।

ये भी पढे़ं- 'राम और महात्मा गांधी दोनों पूजनीय', 'Ji Ram Ji Bill' पर हंगामे के बाद बोले पीएम मोदी

मिस कॉल और SMS से भी जानें PF का स्टेट्स

इंटरनेट न होने या स्मार्टफोन न होने की स्थिति में भी आप अपना बैलेंस जान सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर मिस कॉल दें। कॉल कटने के कुछ ही सेकंड में SMS के जरिए आपको बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। अपने फोन के मैसेज बॉक्स में EPFOHO UAN टाइप करें और इसे 7738299899 पर भेज दें। (आप भाषा के लिए ‘EPFOHO UAN HIN’ भी टाइप कर सकते हैं)।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!