पाक सीमा पर IAF का बड़ा सैन्य अभ्यास, राजस्थान बॉर्डर पर 3 से 6 दिसंबर तक NOTAM हुआ जारी

Edited By Updated: 26 Nov, 2025 08:27 PM

india airforce notam airspace exercise pakistan border december

भारत ने पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर क्षेत्र में बड़े वायुसेना अभ्यास के लिए 3 से 6 दिसंबर 2025 तक एयरस्पेस आरक्षित करते हुए NOTAM जारी किया है। इस दौरान कराची और रहीम यार खान एयर रूट प्रभावित होंगे। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू...

नेशनल डेस्क : भारत ने पाकिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के बड़े सैन्य अभ्यास के लिए एयरस्पेस आरक्षित करने संबंधी नोटम (NOTAM) जारी किया है। यह अभ्यास 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, यह आरक्षित एयरस्पेस राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर क्षेत्र से जुड़ा है, जो पाकिस्तान के रहीम यार खान और कराची एयर ट्रैफिक रूट्स के बेहद नजदीक आता है।

अधिकारियों ने बताया कि इस एयरस्पेस आरक्षण का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना का बड़ा एयर एक्सरसाइज है। इस अवधि के दौरान पाकिस्तान की ओर से संचालित कई एयर रूट्स, विशेषकर कराची और रहीम यार खान एयर ट्रैफिक रूट्स, प्रभावित होंगे। यह अभ्यास 3 दिसंबर को शुरू होकर रात 8:30 बजे तक चलेगा और 6 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा।

इस हाई-इंटेंसिटी ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, निगरानी प्लेटफॉर्म और अन्य एयर डिफेंस एसेट्स सक्रिय रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह अभ्यास क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और वायुसेना की ऑपरेशनल तैयारियों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

NOTAM क्या है?
NOTAM यानी नोटिस टू एयर मिशन एक आधिकारिक सूचना होती है, जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों और एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स को जारी की जाती है। इसके माध्यम से उड़ान सुरक्षा से जुड़े किसी भी अस्थायी या स्थायी परिवर्तन, एयरस्पेस प्रतिबंध या संभावित खतरे की जानकारी दी जाती है, ताकि उड़ानों का संचालन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!