10 अरब डॉलर तक पहुंचा भारत में iPhone उत्पादन, युवाओं को मिलेंगी 1.75 लाख नौकरियां

Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Nov, 2024 10:29 AM

india s iphone output reaches 10 billion creates 1 75 lakh jobs

सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत इस वित्त वर्ष (FY25) के सात महीनों में देश में एप्पल के आईफोन का उत्पादन 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें अकेले 7 बिलियन डॉलर का निर्यात शामिल है, जो एक रिकॉर्ड है। पिछले वित्त वर्ष (FY24)...

नेशनल डेस्क. सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत इस वित्त वर्ष (FY25) के सात महीनों में देश में एप्पल के आईफोन का उत्पादन 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिसमें अकेले 7 बिलियन डॉलर का निर्यात शामिल है, जो एक रिकॉर्ड है।

पिछले वित्त वर्ष (FY24) में टेक दिग्गज ने भारत में 14 बिलियन डॉलर के आईफोन का निर्माण/संयोजन किया, जिसमें 10 बिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के आईफोन का निर्यात किया गया।

एक्स पर एक पोस्ट में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह स्मार्टफोन पीएलआई योजना के लिए एक और मील का पत्थर है। एप्पल द्वारा 10 बिलियन डॉलर के आईफोन का उत्पादन और 7 बिलियन डॉलर का निर्यात। भारत से कुल स्मार्टफोन निर्यात 7 महीनों में 10.6 बिलियन डॉलर को पार कर गया।

मंत्री वैष्णव ने आगे कहा कि एप्पल इकोसिस्टम ने चार वर्षों में 1,75,000 नए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए, जिनमें "72 प्रतिशत से अधिक महिलाएं" शामिल हैं।

क्यूपर्टिनो (कैलिफ़ोर्निया) स्थित टेक दिग्गज ने चालू वित्त वर्ष (FY25) के पहले सात महीनों में भारत से iPhone निर्यात में 60,000 करोड़ रुपए (लगभग $7 बिलियन) का आंकड़ा छू लिया है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अक्टूबर की अवधि में कंपनी ने हर महीने लगभग 8,450 करोड़ रुपए (लगभग $1 बिलियन) के iPhone निर्यात किए। जुलाई-सितंबर की अवधि में Apple ने भारत में अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया। 

कंपनी के CEO टिम कुक ने कहा- "हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे हम उत्साहित हैं, जहाँ हमने अब तक का सबसे बड़ा राजस्व रिकॉर्ड बनाया है। Apple में यह नवाचार का एक असाधारण वर्ष रहा है।" महत्वाकांक्षी भारत में अपने iPhone की बढ़ती मांग के बीच Apple ने भारत में अपने परिचालन राजस्व में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो वित्त वर्ष 24 में 66,700 करोड़ रुपए (लगभग $8 बिलियन) को पार कर गया। टेक दिग्गज ने पिछले वित्त वर्ष में 2,746 करोड़ रुपये ($330 मिलियन) का लाभ भी दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2023 के 2,229.6 करोड़ रुपए (268 मिलियन डॉलर) के मुकाबले 23 प्रतिशत बढ़ा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!