दुबई में भारतीय शख्स को महिला के यौन उत्पीड़न के लिए 3 माह कैद

Edited By Updated: 28 Jan, 2020 05:32 PM

indian expat in dubai gets 3 month jail term for groping woman

दुबई में 33 वर्षीय भारतीय शख्स को मॉल में एक महिला को गलत ढंग से छूने के जुर्म में तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई...

दुबई: दुबई में 33 वर्षीय भारतीय शख्स को मॉल में एक महिला को गलत ढंग से छूने के जुर्म में तीन महीने कैद की सजा सुनाई गई है। खलीज टाइम्स में मंगलवार को आई खबर के मुताबिक यह घटना पिछले साल दो अगस्त को हुई थी जब शिकायतकर्ता, 35 वर्षीय सीरियाई महिला मॉल में अपने बच्चों के साथ खरीदारी कर रही थी। महिला ने कहा कि उसने दोषी को आपत्तिजनक ढंग से घूरते हुए देखा था।

 

खबर में महिला के हवाले से कहा गया, “वह जिस तरह से मेरे बदन को घूर रहा था मुझे उससे डर लग गया।” दोषी व्यक्ति उसे पीछे से घूरते हुए उसके काफी करीब आ गया। महिला ने कहा, ‘‘उसने अचानक मुझे पीछे से पकड़ लिया जिसके बाद मैं गुस्से से उस पर चिल्लाई।”

 

घटना के बाद खरीदारों ने उसे घेर लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ और मुकदमा चलने के दौरान, व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप स्वीकार किए। उसे तीन माह की कैद की सजा सुनाई गई। जेल की सजा पूरी होने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!