उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच चलेगी पहली सीधी ट्रेन, पीएम मोदी 25 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा शेड्यूल

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 11:31 AM

indian railways direct train udaipur to chandigarh  new rail service

पर्यटन को बढ़ावा देने और दो प्रमुख शहरों को जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच पहली बार सीधी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर...

नेशनल डेस्क: पर्यटन को बढ़ावा देने और दो प्रमुख शहरों को जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच पहली बार सीधी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

रेलवे प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर मावली जंक्शन और भीलवाड़ा स्टेशन पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ट्रेन की टाइमिंग और दिन
ट्रेन संख्या 20989 –
उदयपुर से चंडीगढ़
चलने का दिन: हर बुधवार और शनिवार
समय: दोपहर 4:05 बजे उदयपुर से रवाना
पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़

ट्रेन संख्या 20990 – चंडीगढ़ से उदयपुर
चलने का दिन: हर गुरुवार और रविवार
समय: सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना
पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर

नियमित संचालन कब से?
27 सितंबर 2025 से नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
यह सुपरफास्ट ट्रेन हर हफ्ते दो दिन चलेगी।

किन शहरों को मिलेगा सीधा लाभ?
यह नई ट्रेन न केवल राजस्थान के उदयपुर और पंजाब/हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को सीधे जोड़ेगी, बल्कि मार्ग में पड़ने वाले कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को भी बेहतर कनेक्टिविटी देगी। इससे विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारियों और छात्रों को फायदा होगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उदयपुर और चंडीगढ़ दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। ट्रेन सेवा शुरू होने से जहां राजस्थान से हिमाचल और पंजाब की ओर घूमने वालों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं चंडीगढ़ व आसपास के यात्रियों को भी अब बिना किसी बदलाव के उदयपुर तक की सीधी यात्रा मिल सकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!