Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Sep, 2025 07:28 PM

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिज़न्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो में एक दुधमुंही बच्ची को 20 फीट से भी लंबे और वजनी अजगर के साथ बेखौफ खेलते हुए देखा जा सकता है। यह नज़ारा लोगों...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर नेटिज़न्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो में एक दुधमुंही बच्ची को 20 फीट से भी लंबे और वजनी अजगर के साथ बेखौफ खेलते हुए देखा जा सकता है। यह नज़ारा लोगों को हैरान कर देने वाला है और हर किसी को सकते में डाल रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि घर के बाहर रखे सोफे पर एक विशालकाय अजगर धीरे-धीरे रेंग रहा है। उसी दौरान एक मासूम बच्ची इस खतरनाक जीव की पूंछ पर बैठकर खेल रही है, मानो वह कोई खिलौना हो। हैरानी की बात यह है कि इस जानलेवा खेल का वीडियो बच्ची के परिजनों ने ही रिकॉर्ड किया है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि अजगर भले ही जहरीला नहीं होता, लेकिन यह अपनी मजबूत पकड़ (जकड़) के लिए मशहूर है। इतना शक्तिशाली होता है कि बड़े से बड़े शिकार को भी जिंदा निगल सकता है। ऐसे में एक छोटी बच्ची का इतने खतरनाक सांप के साथ खेलना उसकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @knowledgehub40 पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में सवाल पूछा गया है- “क्या आप इतने शक्तिशाली जीव के इतने करीब होने की हिम्मत करेंगे?”
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ यूज़र्स बच्ची और अजगर की बॉन्डिंग देखकर दंग हैं, जबकि ज्यादातर लोगों ने बच्ची के माता-पिता को गैर-जिम्मेदार बताया है।
एक यूज़र ने गुस्से में लिखा- “ये कैसी बेवकूफी है! अजगर भले ही जहरीला न हो, लेकिन एक झपट्टे में खेल खत्म कर देगा।” वहीं दूसरे ने कहा- “हे भगवान! अगर अजगर ने बच्ची को जकड़ लिया तो क्या होगा?” कई लोगों ने इसे बेहद लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया है।