Instagram और TikTok को मिलेगी कड़ी टक्कर, ChatGPT ने लॉन्च किया Sora App

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 11:25 AM

instagram and tiktok will face tough competition chatgpt launches sora app

OpenAI ने नया Sora ऐप लॉन्च किया है, जो TikTok और Instagram को टक्कर देने वाला AI वीडियो प्लेटफॉर्म है। इसमें यूजर्स सिर्फ प्रॉम्प्ट डालकर शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। हाल ही में Sora 2 मॉडल पेश किया गया, जो सबसे पावरफुल AI वीडियो जेनेरेटर है। ऐप में...

नेशनल डेस्क : OpenAI ने हाल ही में अपना नया ऐप Sora लॉन्च किया है। यह कंपनी का वीडियो जेनेरेट करने वाला मॉडल है, जिसे अब स्टैंडअलोन ऐप के रूप में पेश किया गया है। Sora को इंस्टाग्राम और टिकटॉक का राइवल माना जा रहा है। ऐप लॉन्च के कुछ समय बाद ही यह अमेरिका के ऐपल ऐप स्टोर पर तीसरे नंबर का सबसे लोकप्रिय ऐप बन गया। इसके साथ ही कंपनी ने Sora 2 मॉडल भी पेश किया है, जो अब तक का सबसे पावरफुल वीडियो जेनेरेटिंग मॉडल है।

क्या है Sora App?

Sora ऐप खास तौर पर शॉर्ट वीडियो के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें यूजर्स केवल AI जेनेरेटेड वीडियो ही देख और शेयर कर पाएंगे। इसे डीपफेक वीडियो भी कहा जा सकता है। ऐप का सबसे बड़ा फीचर यह है कि यूजर्स सिर्फ नैचुरल लैंग्वेज में प्रॉम्प्ट डालकर वीडियो बना सकते हैं, इसके लिए कैमरा या एडिटिंग स्किल्स की जरूरत नहीं। Sora ऐप पर Cameos फीचर सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इसके जरिए यूजर्स अपनी वीडियो या फोटो को AI वीडियो में बदल सकते हैं और Sora 2 मॉडल की मदद से असली जैसी वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

पहले Deepfake वीडियो को गैरकानूनी माना जाता था, लेकिन अब AI वीडियो जेनेरेटर के आने के बाद ये सामान्य हो गए हैं। Sora ऐप में भी यूजर्स किसी की फोटो या वीडियो लेकर उसे AI की मदद से असली जैसा दिखने वाला वीडियो बना सकते हैं। जेनेरेटिव AI के आने के बाद सोशल मीडिया पर AI वीडियो की संख्या बढ़ गई है और ये वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि OpenAI ने Sora ऐप लॉन्च कर इसे सोशल मीडिया के रूप में पेश किया।

यह भी पढ़ें - दशहरा के बाद लगातार दूसरे दिन सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बारी शहरों में क्या है रेट

सुरक्षा और मिसयूज़ का खतरा

Sora ऐप में सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। ऐप में सेक्सुअल कंटेंट और हिंसा से जुड़े प्रॉम्प्ट्स ब्लॉक किए जाएंगे। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि लोग इन रेस्ट्रिक्शन्स को अलग तरह से बायपास कर सकते हैं, जिससे तस्वीरों और वीडियो का मिसयूज़ होने का खतरा बना रहता है।

मुकाबला Meta Vibe से

Meta ने हाल ही में Vibe नामक AI-ओनली फ़ीड लॉन्च किया है। इसमें भी सिर्फ AI जेनेरेटेड शॉर्ट वीडियो दिखाई देंगे। Sora ऐप अब Meta के Vibe को भी चुनौती देने वाला माना जा रहा है।

कब और कहां उपलब्ध है?

फिलहाल Sora ऐप अमेरिका में इन्वाइट-ओनली है। यानी इसे सिर्फ इन्वाइट के जरिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत सहित अन्य देशों में अभी ऐप लॉन्च नहीं हुआ है। संभावना है कि कंपनी पहले अमेरिकी मार्केट में टेस्टिंग करेगी और बाद में इसे अन्य देशों में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें - ट्रंप के टैरिफ विवादों के बीच वॉरेन बफेट ने लोगों को दी बड़ी सलाह, कहा - जल्द से जल्द सोना-चांदी खरीद लो वरना...


 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!