Edited By Parminder Kaur,Updated: 10 Sep, 2024 04:38 PM
मणिपुर सरकार ने बढ़ते तनाव और छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं पांच दिनों के लिए बंद कर दी हैं। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंटरनेट बंद 15 सितंबर तक जारी रहेगा। मणिपुर के ख्वाइरामबंद महिला बाजार में...
नेशनल डेस्क. मणिपुर सरकार ने बढ़ते तनाव और छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूरे राज्य में इंटरनेट सेवाएं पांच दिनों के लिए बंद कर दी हैं। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इंटरनेट बंद 15 सितंबर तक जारी रहेगा। मणिपुर के ख्वाइरामबंद महिला बाजार में सोमवार से डेरा डाले सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को बीटी रोड के किनारे राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस भवन के पास सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया।
अधिकारियों ने बताया कि डीजीपी और मणिपुर सरकार के सुरक्षा सलाहकार को हटाने की मांग को लेकर राजभवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे छात्रों और महिला प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प के दौरान आंसू गैस के गोले दागे गए। मणिपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी विरोध रैली निकाली और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। मणिपुर सरकार ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है और थौबल में बीएनएसएस की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।