iPhone वालों जाओ अलर्ट, 30 सितंबर से आपके फोन में बंद जाएगी ये सर्विस

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 03:25 PM

iphone users go alert this service will stop in your phone from september 30

iPhone यूजर्स को एक बड़ा झटका लगने वाला है। Truecaller ऐप में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग फीचर 30 सितंबर, 2025 से काम करना बंद कर देगा।​​​​​​​ Truecaller ने इसके पीछे की मुख्य वजह बताते हुए कहा Apple ने iOS के नए वर्जन में अपनी खुद की इन-बिल्ट कॉल...

नेशनल डेस्क: iPhone यूजर्स को एक बड़ा झटका लगने वाला है। Truecaller ऐप में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग फीचर 30 सितंबर, 2025 से काम करना बंद कर देगा Truecaller ने इसके पीछे की मुख्य वजह बताते हुए कहा Apple ने iOS के नए वर्जन में अपनी खुद की इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा पेश कर दी है, जिसके बाद थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत खत्म हो गई है। अब Truecaller अपने दूसरे खास फीचर्स जैसे लाइव कॉलर आईडी और स्पैम कॉल ब्लॉकिंग को और बेहतर बनाने पर ध्यान देगा।

PunjabKesari

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग क्यों थी इतनी मुश्किल और महंगी?

आपको बता दें कि Android के मुकाबले iOS प्लेटफॉर्म पर कॉल रिकॉर्डिंग हमेशा से एक जटिल काम रहा है। Truecaller को iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक खास रिकॉर्डिंग लाइन को कॉल में मर्ज करना पड़ता था। यह सिर्फ एक मुश्किल प्रक्रिया ही नहीं थी, बल्कि इसमें खर्चा भी बहुत आता था। जहां Android में सीधी रिकॉर्डिंग आसानी से हो जाती है, वहीं iOS में सुरक्षा कारणों से इस तरह की सीधी एक्सेस की इजाजत नहीं है। अब जब Apple ने खुद ही कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दे दी है, तो Truecaller के लिए अपने महंगे और जटिल समाधान को जारी रखना अब व्यावहारिक नहीं रह गया है।

ये भी पढ़ें- Smoker’s के लिए बड़ी खबर- धूम्रपान से बढ़ रहा स्लिप डिस्क का खतरा, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी

 

अपने पुराने रिकॉर्डिंग डेटा को ऐसे सुरक्षित करें

Truecaller ने iPhone यूजर्स को सलाह दी है कि वे 30 सितंबर से पहले अपनी सभी कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप कर लें, क्योंकि इसके बाद सभी रिकॉर्डिंग डेटा हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी जरूरी ऑडियो रिकॉर्डिंग को सेव कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने iPhone पर Truecaller ऐप खोलें।
  • "Record" टैब पर जाएं।
  •  ऊपर दिए गए "Settings" आइकन पर टैप करें।
  • “Storage Preference” में जाकर उसे iCloud Storage पर सेट करें।
  • अगर iCloud ऑप्शन डिसेबल दिख रहा है, तो अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं: Settings > Your Name > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें।
  • किसी खास रिकॉर्डिंग को डाउनलोड करने के लिए: "Record" टैब में उस रिकॉर्डिंग पर बाएं स्वाइप करें।
  •  Share या “Export” पर टैप करें और रिकॉर्डिंग को अपने फोन की लोकल स्टोरेज या किसी दूसरी क्लाउड सेवा में सेव कर लें।

PunjabKesari

अब आगे क्या होगा?

भले ही Truecaller की कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा बंद हो रही हो, लेकिन ऐप अब अपने दूसरे जरूरी फीचर्स को और मजबूत बनाने में लगा है। iPhone यूजर्स को अब कॉल रिकॉर्डिंग के लिए Apple की इनबिल्ट सुविधा पर ही भरोसा करना होगा। जिन यूजर्स के लिए पुरानी रिकॉर्डिंग्स बहुत अहम हैं, उनके लिए यह समय 30 सितंबर से पहले अपने डेटा को बचाने का है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!