Edited By Radhika,Updated: 14 Aug, 2025 06:40 PM

Apple के अगले बड़े इवेंट की तारीखें लीक हो गई हैं, जिससे iPhone 17 सीरीज और iOS 26 के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है। माना जा रहा है कि Apple अपना मुख्य भाषण के दौरान इस फोन को लॉन्च कर सकता है। इसी के साथ iPhone प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई...
नेशनल डेस्क: Apple के अगले बड़े इवेंट की तारीखें लीक हो गई हैं, जिससे iPhone 17 सीरीज और iOS 26 के बारे में पूरी जानकारी सामने आ गई है। माना जा रहा है कि Apple अपना मुख्य भाषण के दौरान इस फोन को लॉन्च कर सकता है। इसी के साथ iPhone प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई है।

iPhone 17 की रिलीज़ का शेड्यूल
iPhone 17 सीरीज को मंगलवार 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा। इसके लिए 12 सितंबर से प्री- बुकिंग शुरु होंगी। इसके लिए सेल 19 सितंबर से शुरु की जाएगी।
iOS 26 की रिलीज़ डेट भी सामने
इस साल के सॉफ्टवेयर, यानी iOS 26 ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि यह iPhone 17 सीरीज में पहले से इंस्टॉल आएगा, यह iPhone 11 और उसके बाद के सभी iPhones पर भी उपलब्ध होगा। iOS 26, 17 सितंबर को आम जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।