गर्मी में AC बना खर्च का राजा? इन टिप्स से करें बिजली की बचत, जेब रहेगी गरम

Edited By Updated: 28 Apr, 2025 03:03 PM

is ac increasing your electricity bill do this immediately

गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है लेकिन यह बिजली का बिल भी खूब बढ़ाता है। अगर आपका AC भी जरूरत से ज्यादा बिजली खा रहा है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि आप बिजली की खपत को कम कर सकें और अपनी जेब को...

नेशनल डेस्क। गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) हमारी सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है लेकिन यह बिजली का बिल भी खूब बढ़ाता है। अगर आपका AC भी जरूरत से ज्यादा बिजली खा रहा है तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि आप बिजली की खपत को कम कर सकें और अपनी जेब को राहत दिला सकें।

1. AC की कराएं सर्विसिंग

जिस तरह हमें समय-समय पर डॉक्टर की जरूरत होती है उसी तरह आपके AC को भी नियमित सर्विसिंग की आवश्यकता होती है। समय-समय पर AC की सर्विसिंग कराते रहने से उसकी कंडीशन अच्छी बनी रहती है। इसके साथ ही AC के वेंट साफ रहते हैं जिससे हवा का प्रवाह सही बना रहता है और कमरे का तापमान जल्दी और कुशलता से ठंडा होता है। गंदे वेंट AC पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं जिससे वह ज्यादा बिजली खर्च करता है।

 

यह भी पढ़ें: ‘मैं 3 महीने की गर्भवती हूं, प्लीज मुझे मेरे पति के पास ही रहने दीजिए’, PAK महिला की PM मोदी से गुहार

 

2. टाइमर का करें सही इस्तेमाल, बिजली होगी सेफ

AC चलाते समय टाइमर का इस्तेमाल करना एक स्मार्ट तरीका है बिजली बचाने का। अगर आपको पता है कि आपको कुछ घंटों के लिए ही AC की जरूरत है तो टाइमर सेट कर दें। ऐसा करने से AC लगातार नहीं चलेगा और जब कमरा ठंडा हो जाएगा तो वह अपने आप बंद हो जाएगा। इससे अनावश्यक बिजली की खपत से बचा जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा Condom, जिसकी कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश, जानिए क्या है इसकी खासियत?

 

3. पुराना AC बनेगा बोझ, नया लाएगा खुशी

अगर आपका AC काफी पुराना हो चुका है और उसकी एनर्जी रेटिंग भी कम है तो उसे बदलने का समय आ गया है। पुराने AC नई तकनीक वाले AC की तुलना में काफी ज्यादा बिजली खाते हैं। आजकल बाजार में उच्च एनर्जी रेटिंग वाले AC उपलब्ध हैं जो कम बिजली में भी बेहतर कूलिंग देते हैं। भले ही नया AC खरीदने में थोड़ा खर्च आएगा लेकिन लंबे समय में यह आपकी बिजली के बिल में काफी बचत करेगा।

वहीं इन आसान टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में अपने AC के बिजली की खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं और अपनी जेब पर पड़ने वाले बोझ को भी हल्का कर सकते हैं। तो इस गर्मी अपने AC को स्मार्ट तरीके से चलाएं और बिजली बचाएं!

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!