इजरायल की कड़ी चेतावनीः बहुत दे चुके हमास को मोहलत, अब गाजा में “खोल देंगे जहन्नुम के दरवाजे” (Video)

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 02:28 PM

israel bombs high rise towers as brutal gaza city

इजरायल और हमास के बीच जंग और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने हमास को सीधी चेतावनी दी है कि अगर उनकी शर्तें ...

International Desk: इजरायल और हमास के बीच जंग और भी खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने हमास को सीधी चेतावनी दी है कि अगर उनकी शर्तें नहीं मानी गईं तो गाजा में  “जहन्नुम के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।” काट्ज़ ने कहा- जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता और हथियार नहीं डालता, तब तक आईडीएफ (इजरायली डिफेंस फोर्स) की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अगर शर्तें नहीं मानी गईं, तो हमास का पूरी तरह सफाया कर दिया जाएगा। 

 

गाजा पर IDF का पूर्ण नियंत्रण मिशन
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन  ने बताया कि सेना अब गाजा शहर के 40% हिस्से पर कब्जा कर चुकी है। आने वाले दिनों में पूरा शहर इजरायल के नियंत्रण में आ जाएगा। शुक्रवार को आईडीएफ ने गाजा सिटी की एक  ऊंची इमारत पर एयरस्ट्राइक  की। सेना के अनुसार यह इमारत हमास का  ऑपरेशनल हब थी और इसके नीचे  सुरंग नेटवर्क  बनाया गया था, ताकि आतंकी आसानी से भाग सकें।

 

हमास पर लगातार दबाव
इजरायल सरकार ने पहले ही गाजा पर कब्जा करने के लिए सैन्य अभियानों को मंजूरी दे दी है। अब सेना का लक्ष्य है- हमास के सभी ठिकानों को  ध्वस्त करना  गाजा को पूरी तरह  आईडीएफ के कब्जे में लाना। गाजा में हालात बेहद विस्फोटक हैं। इजरायल साफ कर चुका है कि अब पीछे हटने का कोई सवाल नहीं। जब तक उसकी सभी शर्तें पूरी नहीं होतीं, तब तक गाजा पर लगातार बमबारी और जमीनी हमले जारी रहेंगे।
 
 

  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!