अब नेटवर्क जाए भाड़ में! iPhone यूजर्स के लिए आ गया ऑफलाइन चैटिंग वाला सुपर ऐप, जानिए कैसे करेगा काम?

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 10:51 AM

jack dorsey s beechat comes to compete with whatsapp

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में अब तक व्हाट्सऐप का एकछत्र राज रहा है लेकिन अब उसे एक बड़ा दावेदार टक्कर देने आ गया है। ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने कुछ समय पहले जिस अनोखे मैसेजिंग ऐप 'बिचैट' की घोषणा की थी वह एक बार फिर चर्चा में है।...

नेशनल डेस्क। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स की दुनिया में अब तक व्हाट्सऐप का एकछत्र राज रहा है लेकिन अब उसे एक बड़ा दावेदार टक्कर देने आ गया है। ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डॉर्सी ने कुछ समय पहले जिस अनोखे मैसेजिंग ऐप 'बिचैट' की घोषणा की थी वह एक बार फिर चर्चा में है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने इस ऐप को अब एपल ऐप स्टोर पर Apple यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है।

व्हाट्सऐप बनाम बिचैट: बड़ा अंतर क्या है?

जैक डॉर्सी के इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसके ज़रिए चैटिंग करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं है! जी हां यह ऐप बिना इंटरनेट भी काम करेगा जो इसे व्हाट्सऐप से बिल्कुल अलग बनाता है। यह ऐप उस वक्त सबसे ज़्यादा मददगार साबित होगा जब आप ऐसे एरिया में होंगे जहां नेटवर्क की दिक्कत है या फिर इंटरनेट सेवा उपलब्ध नहीं है।

PunjabKesari

➤ बिचैट (Bitchat)

- यह ऐप ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है।

- यह एन्क्रिप्टेड, पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग की सुविधा देता है।

- बिना किसी वाई-फाई और मोबाइल डेटा के चैटिंग संभव है।

➤ व्हाट्सऐप (WhatsApp)

- इस ऐप को चलाने या मैसेज भेजने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत पड़ती है।

- बिना इंटरनेट आप चैटिंग नहीं कर सकते।

PunjabKesari

नंबर की ज़रूरत नहीं, और भी कई खासियतें

बिचैट की एक और बड़ी खासियत यह है कि इस ऐप को चलाने के लिए न तो यूजर को रजिस्ट्रेशन, न ईमेल और न ही फोन नंबर देने की ज़रूरत पड़ती है। यह एक ऐसा फीचर है जो प्राइवेसी को लेकर जागरूक यूजर्स को काफी पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें: DGCA की बड़ी कार्रवाई: Air India की फ्लाइट में 51 गड़बड़ियां, जारी किए सख्त आदेश

यही नहीं बिचैट व्हाट्सऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है जिसका मतलब है कि आपके मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इसके अलावा मैसेज केवल यूजर के डिवाइस पर स्टोर होते हैं और थोड़े समय बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट भी हो जाते हैं जिससे डेटा प्राइवेसी बनी रहती है। वहीं व्हाट्सऐप में बिना फोन नंबर डाले अकाउंट क्रिएट नहीं होता है और मैसेज भी तब तक रहते हैं जब तक आप उन्हें मैनुअली डिलीट न करें।

PunjabKesari

इमरजेंसी में मददगार, बदल सकता है मैसेजिंग का तरीका

जैक डॉर्सी का यह ऐप एक एडवांस मैसेजिंग ऐप है जो लोगों को काफी पसंद आएगा। कई बार सरकार की ओर से इमरजेंसी सिचुएशन में इंटरनेट बंद कर दिया जाता है ऐसे समय में एक-दूसरे से जुड़े रहने में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है। बिचैट भविष्य में मैसेजिंग के तरीके को बदल सकता है खासकर उन क्षेत्रों में जहां कनेक्टिविटी एक चुनौती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!