Edited By Tanuja,Updated: 05 Aug, 2024 07:06 PM
बांग्लादेश (Bangladesh) में स्थिति लगातार खराब होने और प्रधानमंत्री शेख हसीना ( PM Sheikh Hasina ) द्वारा इस्तीफे ( resign) व
International Desk: बांग्लादेश (Bangladesh) में स्थिति लगातार खराब होने और प्रधानमंत्री शेख हसीना ( PM Sheikh Hasina ) द्वारा इस्तीफे ( resign) व देश छोड़ने के बाद सेना ने वहां पर अंतरिम सरकार बनाने का ऐलान किया है। इससे पहले हजारों प्रदर्शनकारी सोमवार को राजधानी ढाका में शेख हसीना के सरकारी आवास में घुस गए और जमकर लूटपाट तथा तोड़फोड़ की और उनके पिता मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़ों से तोड़ डाला। यही नहीं पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी । बांग्लादेश छोड़ने के बाद भारत में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचीं शेख हसीना को लेकर विदेश मंत्री ने एस जयशंकर ने PM मोदी को सारी जानकारी दी।
बांग्लादेश में बिगड़ते हालात के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी से मिलने संसद भवन स्थित पीएम ऑफिस पहुंचे हैं। उधर, एयर इंडिया ने बांग्लादेश में लगातार होती परिस्थितियों को देखते हुए ढाका के लिए अपनी उड़ान को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने जारी बयान में कहा कि बांग्लादेश में उभरती स्थिति को देखते हुए, हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ।
ढाका से आने-जाने के लिए कन्फ़र्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों की मदद की जा रही है जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है। अधिक जानकारी के लिए यात्री 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल कर सकते हैं। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक भारत और बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है। बीएसएफ फिलहाल बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के लगातार संपर्क में बना हुआ है। दोनों तरफ से जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है।